नंूह 1 सितम्बर: उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने आज राष्टï्रीय पोषण माह के शुभारम्भ अवसर पर कहा कि सिंतबर माह को राष्टï्रीय पोषण माह के रुप में मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर आंगनवाड़
ी केंद्रों के माध्यम से कुपोषण से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा और पौष्टिïक आहार का वितरण भी किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत के दौरान हैल्थ चैकअप भी होगा, जिसकी निगरानी उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर की जाएगी, ताकि कुपोषण को जड़ से मिटाया जा सके। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह बुधवार को लघु सचिवालय के कान्फ्रैंस हॉल में राष्टï्रीय पोषण माह मनाने के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सविता मलिक को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे गांवों की पहचान करें, जहां लोगों में पोषण की कमी है, ताकि हमारे अभियान का उद्देश्य सफल हो सके। कार्यक्रम सिर्फ कागजों तक सीमित न रहकर धरातल पर असरदायी होना चाहिए, जिसके लिए अभियान के दौरान किसी आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा भी किया जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी सविता मलिक ने बताया कि पोषण माह के दौरान विशेषकर ग्रामीण आंचल में गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ आमजन को सही पोषण के बारे में बताया जाएगा ताकि जिला कुपोषण मुक्त रह सके। इस कार्यक्रम के तहत पोषण के लिए पौधे विषय पर विशेष पौधारोपण किया जाएगा। सभी आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल व अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। ई-व्यवस्था से गर्भवती महिलाओं योगा के बारे में बताया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को उनके घर पर जाकर न्यट्रीशन किट दी जाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, हर्षित कुमार अंडर ट्रैनिंग आईएएस,एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू़ डा. नरेश, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र, नगराधीश जयप्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पोषण माह के तहत यह होगी गतिविधियां :- उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को पोषण माह का शुभारंभ होगा, 2 सितंबर को विशेष पौधारोपण कार्यक्रम होगें, 3 सितंबर को ऐसे बच्चों का चयन किया जाएगा जो कि कमजोर है ओर उनका डाटा पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड किया जाएगा, 4 सितंबर को महिला गोष्टïी होगी, 6 को नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे, 7 को प्रभात फेरी, साईकिल रैली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 8 सितंबर को घर-घर जाकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा, 9 सितंबर को हैल्थ चैकअप अभियान चलाया जाएगा, 10 सितंबर को जिंगल व वीडियो के माध्यम से पोषण के पांच सूत्र के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार 11 सितंबर को गांवों में पोषण रिव्यू किया जाएगा, 13 सितंबर को स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी,14 सितंबर को योगा सैशन आयोजित होंगे, 15 सितंबर को गर्भवती महिलाओं व बच्चों का विशेष हैल्थ चैकअप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को गर्भवती महिलाओं के साथ बैठक की जाएगी, 17 सितंबर को गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार 18 सितंबर को पोषण विषय पर स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इसमें भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार 20 सितंबर को वैबिनार का आयोजन होगा इसके साथ-साथ घर-घर जाकर साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया जाएगा, 21 सितंबर को एनिमिया से बचाव के लिए तथा घर-घर जाकर उचित आहार हेतू जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार 22 सितंबर को महिला गोष्टïीयों का आयोजन होगा, 24 सितंबर को बच्चों की जांच की जाएगी, 25 को गर्भवती महिलाओं के साथ बैठक करके बच्चों के पालन-पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को किचन गार्डनिंग तथा कोविड-19 के बारे में जागरूक किया जाएगा, 28 को नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे, 29 सितंबर को कमजोर बच्चों के लिए सही आहार के बारे में जागरूक किया जाएगा, 30 सितंबर को अभियान के संपन्न समारोह के साथ ही पोषण समीक्षा की जाएगी।
Comments