कुरुक्षेत्र,1सितम्बर (सुदेश गोयल ) : सहयोग फाउंडेशन के सचिव सौरव सिरसमा को रात 12बजे फ़ोन के द्वारा मिथुन समाना से सूचना मिलती है कि कुरुक्षेत्र नर्सिंग होम में दाखिल गर्भवती महिला मरीज पूजा को इ
मरजेंसी में ओ+ प्लेटलेट्स की एमरजेंसी में जरूरत है। प्लेटलेट्स ना मिलने की वजह से महिला और बच्चे दोनों को खतरा हो सकता है। सूचना मिलते ही सौरव सिरसमा व मिथुन समाना ब्लड बैंक में पहुंचते है और सौरव सिरसमा रक्तदान करते है। और रात को ही महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। 55वीं बार रक्तदान करते हुए सौरव सिरसमा ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नही आती अपितु इस से हमें भी फायदा ही होता है। सौरव सिरसमा ने बताया कि वह समय समय पर वह खुद भी रक्तदान करते रहते है और हमारे एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। समस्त भारत मे रक्तप्राप्ति के लिए आप सहयोग फाउंडेशन की टीम के किसी भी सदस्य से बात कर सकते हो दुनिया मे रक्त ही एक ऐसी चीज है जिसे कृत्रिम तरीके से नही बनाया जा सकता। इंसान द्वारा ही रक्तदान कर के इंसान की जान बचाई जा सकती है इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिये। इस मौके पर मिथुन समाना,चरनजीत दबखेड़ा, चेतन शर्मा,रमन मौजूद रहे।
Comments