एक्सपर्ट भी दिन में 50-100 बालों का टूटना नॉर्मल मानते हैं लेकिन अगर इससे ज्यादा बाल टूट रहे हैं तो ये परेशान करने वाली बात है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताएंगे जो झड़ते बालों की सम
्या को काफी हद तक दूर कर सकता है। जिसे आप आसानी से घर में ही तैयार कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। रीठा बालों को नौरिश करता है जिससे बाल मजबूत होते हैं और तेजी से बढ़ते हैं। रीठा में मौजूद आयरन बालों को घना बनाता है और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों की मौजूदगी स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं जैसे-खुजली, दाने वगैरह दूर करती है। कलौंजी का काम हेयर फॉलिकल्स यानी रोम छिद्रों को पोषण देना है जिससे वो मजबूत होते हैं और हेयर फॉल की समस्या दूर होती है। कलौंजी में एंटी फंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व होते हैं जो स्कैल्प इंफेक्शन दूर करने में कारगर होते हैं। 1 चम्मच रीठा के बीज 1 चम्मच कलौंजी 100 मिली नारियल तेल कांच की बॉटल ऐसे करें इस तेल को तैयार रीठा और कलौंजी के बीज़ों को अलग-अलग पीस लें। बिल्कुल पाउडर की तरह इन्हें पीस लेना है। - अब इस पाउडर को किसी कांच कंटेनर में डाल लें। - नारियल तेल को 5 मिनट तक गर्म करें। - अब इस तेल में कलौंजी और रीठा पाउडर को मिक्स करें और ढ़ककर छोड़ दें। - तेल तैयार करने के लिए एक पैन लें और उसमें पानी डालें। पानी को मध्यम आंच में 5 मिनट तक उबलने दें। 5 मिनट के बाद, कांच के कंटेनर को पैन के ऊपर सामग्री के साथ रखें, और गैस बंद कर दें। तेल को तब तक पकने दें जब तक कि पानी ठंडा न हो जाए या वापस कमरे के तापमान पर न आ जाए। - अब ये तेल तैयार है इस्तेमाल के लिए।
Comments