क्या विराट कोहली को सुनील गावस्कर की सलाह माननी चाहिए? आशीष नेहरा ने दी अपनी राय

Khoji NCR
2021-09-01 08:17:54

नई दिल्ली, । टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा मे विराट कोहली का समर्थन किया है और कहा कि वो बहुत जल्द बड़ा स्कोर करेंगे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड सीरीज में लगातार विफल होने के कारण भ

रतीय कप्तान को अपनी तकनीक में रातोंरात बदलाव करने की जरूरत नहीं है। साथ उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ। बता दें कि कोहली ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में सिर्फ 120 रन बनाए हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और तीनों टेस्ट में शतक बनाया है। टीम इंडिया के कप्तान लगातार आफ स्टंप से बाहर की गेंद पर आउट हो रहे हैं। ऐसे में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें 2004 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर द्वारा कवर ड्राइव नहीं मारने के तरीके को अपनाने का सुझाव दिया था। तेंदुलकर ने इस पारी में नाबाद 241 रन बनाए थे। कोहली को गावस्कर की राय माननी चाहिए या नहीं ? इसपर बात करते हुए सोनी द्वारा आयोजित मीडिया इंटरेक्‍शन में आशीष नेहरा ने कहा, 'देखिए, विराट कोहली अपने खेल को जानते हैं। वह इन्हीं परिस्थितियों में सफल भी रहे हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में यह आसान नहीं है। अगर विराट जैसे किसी व्यक्ति को लगता है कि उसे कवर ड्राइव खेलने से बचना चाहिए, तो वह ऐसा करेगा। विराट कोहली ड्राइव करते हुए स्लिप में आउट नहीं हुए हैं। ऐसा नहीं है कि गेंद ड्राइव के लिए न हो और विराट कोहली कवर ड्राइव मारने जा रहे हैं, लेकिन आपको इसका श्रेय इंग्लिश गेंदबाजों को देना होगा।' नेहरा ने आगे कहा, 'इंग्लैंड कभी भी किसी भी टीम को अपने घरेलू में आसानी से जीतने नहीं देता। भारत भी अपनी घरेलू सीरीज में नहीं हारा। इसलिए कहा जाता है कि अगर आप किसी देश के दौरे पर जीत जाते हैं तो बड़ी उपलब्धि होती है। पिछले 10 सालों से इंग्लैंड के पास एक ऐसा गेंदबाज है, जो किसी और से बेहतर परिस्थितियों का इस्तेमाल करता है और वह गेंदबाज है जेम्स एंडरसन। कोई भी भारतीय बल्लेबाज आपको बताएगा कि एंडरसन का सामना करना कितना कठिन है।'

Comments


Upcoming News