बरसात के कारण शहर हुआ जलमगन, शहरवासी अधिकारियों को कोसने पर मजबूर

Khoji NCR
2021-08-31 11:36:22

होडल, डोरीलाल गोला भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद मंगलवार सुबह हुई बरसात के बाद शहर में चारों ओर लोगों के लिए जलभराव की स्थिती पैदा हो गई। इस जलभराव के कारण कई जगह नीचले स्तर पर स्थित मका

ों व दुकानों में बरसात का पानी भर गया। बरसात के कारण कई कई कालोनियों व सडकों पर तीन से चार फुट गहरा पानी भर गया। कई जगहों पर जलभराव अधिक होने के कारण दोपहिया व चौपहिया वाहन तक बंद हो गए जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। शहर में हुए जलभराव की स्थिती को देख शहरवासी प्रशासनिक अधिकारियों को कोसते हुए उनपर तरह-तरह के आरोप भी लगा रहे थे। प्रशासन की ओर से शहर में से पानी निकासी के उचित प्रबंध ना होने के कारण मंगलवार सुबह हुई बरसात से पूरा शहर जलमगन हो गया। शहर की एक भी कालोनी व सडक ऐसी नहीं थी कि जहां बरसात का पानी ना भरा हो। लोगों को मजबूरी में सडकों पर कई-कई फुट भरे इस गंदे पानी में से होकर निकलना पड रहा था। शहर की अग्रवाल कालोनी, पेच कालोनी, तुलाराम कालोनी, पुरानी जीटी रोड, गढिया बाजार, अनाज मंडी, अग्रसेन चौक, हसनपुर चौक, श्याम कालोनी, फ्रैंडस कालोनी के अलावा एक भी ऐसी कालोनी या सडक नहीं है जहां की जलभराव की स्थिती ना हो। शहर निवासी राहुल, मोहित, सुनील, राकेश, सुनील गर्ग, नरेश कुमार के अलावा अन्य लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीने में नगर परिषद प्रशासन ने शहर में से पानी निकासी के नाम पर करोडों रुपये खर्च कर दिया, लेकिन उन करोडों रुपये का शहर के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि थोडी बरसात आने पर ही शहर में जलभराव की स्थिती पैदा हो जाती है और यह जलभराव की स्थिती कई-कई दिनों तक ज्यों की त्यों बनी रहती है। मंगलवार सुबह हुई बरसात के कारण नीचले स्तर पर स्थित मकानों व दुकानों के अंदर भी बरसात का पानी प्रवेश कर गया। कई जगहों पर लोगों को अपनी दुकानों व मकानों में से वाल्टी व अन्य बर्तनों से पानी निकालते हुए देखा गया। शहर के लोगों का कहना है कि जब थोडी ही बरसात में शहर में जलभराव की स्थिती का यह आलम है तो तेज बरसात में तो जलभराव शहर वासियों के लिए सबसे बडी मुसीबत का कारण बनेगा। शहर वासियों का कहना है कि प्रशासन ने अगर इस जलभराव की स्थिती की ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो शहर के लोगों को सडकों पर उतरने को मजबूर होना पडेगा। इस मामले में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डालचंद का कहना है कि बरसात अधिक होने के कारण जलभराव की समस्या पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ समय में ही बरसात का पानी नालियों के द्वारा निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से नालियों की नियमित सफाई कराई जा रही है।

Comments


Upcoming News