होडल, डोरीलाल गोला श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर्व के मौके पर सोमवार को श्रीखाटू श्याम सेवा संस्थान के तत्वाधान में भरत मिलाप चौक पर अरदास संकिर्तन का आयोजन किया गया। संकिर्तन में संस्थान की ओर
से भगवान श्रीकृष्ण का भव्य दरबार सजाया गया। संकिर्तन में दूर दराज से पहुंचे भजन गायकों ने श्याम बाबा के भजनों से पंडाल को श्याम मय कर दिया। संकिर्तन का शुभारंभ त्रिलोक चंद मंगला के द्वारा ज्योंति प्रज्जवलित कर किया गया जबकि अध्यक्षता संस्थान के प्रधान सुनील गोयल ने की। संकिर्तन में शहर के हजारों महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बार संकिर्तन का समापन किया गया। श्रीखाटू श्याम सेवा संस्थान की ओर से जन्मोष्टमी पर्व के मौके पर भरत मिलाप चौक पर आयोजित संकिर्तन का शुभारंभ आगरा से पहुंचे भजन गायक भोला सांवरिया ने गणेश बंदना के साथ किया। संकिर्तन में भजन गायक भोला सांवरिया ने तेरा किसने किया सिंगार सावरे व नैनो में श्याम समाएगो, मोहे प्रेम को रोग लगाएगो जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया वहीं पलवल से पहुंचे भजन गायक पुलकित सिंगला ने दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे ते, आखंडली चुराकर बाबा जासी कटे मेरे से व प्यारा सा मुखडा घूंघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं की जमकर तालियां बटोरी। संकिर्तन में आचार्य कुलभूषण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद वितरित किया। संकिर्तन में पहुंचे श्रद्धालुओं को संस्थान की ओर पटका व चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया। संकिर्तन का समापन बारह बजे के बाद भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर केक काटकर व यशोदा माता को बधाई देकर किया गया। इस मौके पर नरेश नागल, गौरव मंगला, प्यूस अग्रवाल, हन्नी नागल, मोहित मंगला, डोरीलाल गोयल, साहिल गोयल, तपेंद्र कढेरा, गोल्डी बंसल, चिराग, राजकपूर बंसल, नीलू खन्ना, कैलाश मंगला, दीपक, सोनू मित्तल, गौरव बंसल, डा. राजेश जैन, जागृत बिन्दल, मनोज बंसल, रमेश चंद जैन, प्रेमराज तंवर, रक्षित गोयल, देवेंद्र गोयल, गौरव कुमार, संजय मक्कड, बालि मलिक, कैलाश चौधरी, प्रिंस बंसल, जगदीश शर्मा, भविष्य बंसल, योगेश तंवर के अलावा संस्थान के दर्जनों सदस्य व सैकडों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालू मौजूद थे।
Comments