फिरोजपुर झिरका (पुष्पेंद्र शर्मा ) ।आगामी नगर पालिका चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रजापत समाज की एक बैठक हुई । जिसमें समाज के काफी मौजूद लोगों ने भाग लिया। बैठक में भाग लेते हुए जिला उपाध
यक्ष ओबीसी भाजपा मोर्चा रमेश आर्य ने कहा कि हमेशा उनके समाज को नपा चुनाव में केवल वोट बैंक के लिए ही इस्तेमाल किया है लेकिन वह नगरपलिका में होने वाले चुनावों को लेकर प्रजापत बिरादरी के लोगों की जल्द ही एक बड़ी बैठक कर फैसला लेंगे । इसके अलावा प्रजापत समाज के पढ़े-लखे युवा बच्चों को राजनीति में आने आगे लाने के लिए नगर पालिका चुनाव वार्ड स्तर पर लडवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि शहर के लगभग दो-तीन वार्डों में प्रजापत समाज के लोगों की बैठक हो चुकी है अन्य वार्ड में भी बैठकों का दौर जारी है। बैठक में यह फैसला हुआ है कि नगर पालिकाके इस बार होने वाले चुनाव के दौरान वार्ड का विकास शहर का विकास और साफ छवि के व्यक्ति को ही प्रजापत समाज समर्थन देगा। वह भी एकजुटता के साथ , रमेश आर्य ने बताया कि प्रजापत समुदाय की लगभग 18 सौ से अधिक शहर में वोट हैं। नगर पालिका चुनाव में प्रजापत समाज पूरी एकजुटता दिखाने का प्रयास करेगा। इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है और जल्द ही बड़ी पंचायत कर आगे की रणनीति तय की जाएगी । इस मौके पर प्यारेलाल, दयाराम मास्टर, उत्तमचंद , ज्ञानचंद, दौलत राम प्रधान, जगदीश सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments