बड़ी धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्म उत्सव।

Khoji NCR
2021-08-31 11:12:03

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। नूह खंड के गांव सगेल,उजिना में सोमवार को संघलेश्वर धाम मन्दिर सगेल में बडी धूम धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। मन्दिर को फूल

ं मालाओं से सजाया गया। 08 बजे से ही मन्दिर में लोगो तांता लगा रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार छोकर जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। गांव व आस पास के गावों के हजारों की संख्या में मौजूद रहे। इस प्रोग्राम में मौजूद समिति के उप अध्यक्ष ओम बीर राघव कोष अध्यक्ष दिनेश शर्मा सचिव, बने सिंह, पिंटू,जयसिंह, रवि, राकेश, किचु शर्मा, रोताश शर्मा, पंडित मूलचंद शर्मा मन्दिर के पुजारी डालचंद शर्मा जी वे गांव के लोग हजारों की संख्या में मौजूद रहे। कृष्ण भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर कृष्ण कन्हैया के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान भजन और कीर्तन के आयोजन के दौरान कृष्ण भजनों का आनंद लिया। महिलाओं ने अपने नन्हें लाडलों को कान्हा रुप में सजाया। रात्रि 12 बजे भगवान के जन्म होते ही पूरा गांव हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष से गूंज उठा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व की श्री संघलेश्वरधाम (शिवमंदिर) समिति के अध्यक्ष राजकुमार जी ने सभी मौजूद लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस पावन पर्व पर सुन्दर-सुन्दर झांकियों ,भजनो का आनंद लिया। सभी भगतजनो को पानी व प्रसाद की सुंदर व्यवस्था की गई।

Comments


Upcoming News