शहर में विकास को लेकर कोई कसर नहीं रखी जाएगी : मनीष जैन

Khoji NCR
2021-08-31 10:50:18

सभी धर्मों ,सभी वर्गों का समुचित विकास कराना ही पहला उद्देश्य होगा । पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका: शहर में विकास को लेकर कोई कसर नहीं रखी जाएगी । सभी धर्मों सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही

नकी पहली प्राथमिकता होगी। उक्त बातें जिला भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने कृष्ण जन्मोत्सव पर्व को लेकर शहर के वार्ड नंबर 9 स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर मैं बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहीं। मनीष जैन ने कहा कि उनके परिवार ने और उनके गुरु ने हमेशा दूसरों की सेवा करना और हर सुख दुख में एक दूसरे का साथी बनना सिखाया है। वह अपने गुरुजनों और अपने परिजनों के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ रहे है । उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण भगवान के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतार कर हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए। श्री कृष्ण भगवान ने भी हमेशा दूसरों की मदद की है। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके और हर वर्ग के लोगों के लिए उनके दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं । वह विकास और शहर हित के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे। उसके लिए चाहे कोई बलिदान देना पड़े। इससे पूर्व सैनी समाज के लोगों द्वारा मनीष जैन का मंदिर परिसर में पहुंचने पर भव्य स्वागत में फूल मालाओं के साथ पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों में बतौर मुख्य अतिथि मनीष जैन ने शिरकत की । जहां मनीष जैन ने मंदिर विकास कार्यों के लिए अपने निजी को से दान देकर धर्म लाभ कमाया । इस मौके पर उनके साथ गौरी शंकर मंदिर के प्रधान टीकम सैनी, डॉ महेंद्र गर्ग , भाजपा नेत्री निशा सैनी, मनोहर लाल सैनी, हरिजन महासभा के प्रधान रोशन लाल, नीरज मेहता, शम्मी गांधी, आत्मनिर्भर समिति की अध्यक्ष गोल्डी शर्मा, तिलक सोनी, कृष्ण कुमार सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News