खोजी/सुभाष कोहली कालका। सर्वधर्म प्रार्थना स्थल भवन, अमरावती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए संघ के जिला सं
चालक ब्रि.बेंअत परमार, (सेवा निवृत्त), ने कहा कि संघ पंचकूला जिले में 1250 आरोग्य मित्र प्रशिक्षित करेगा। ये आरोग्य मित्र हर गांव व नगरीय बस्ती में बनाए जायेंगे। जिसका उद्देश्य करोना की तीसरी लहर आने की स्थिति/के समय में यही आरोग्य मित्र टीम संक्रमितों का प्राथमिक उपचार करने, उन्हें चिकित्सीय सुविधा/संसाधन उपलब्ध करवाने व अन्य अनेक प्रकार की व्यवस्थाएँ जुटाने का कार्य करेंगी। इस कार्यशाला में यह प्रशिक्षण लगभग 6 घंटे (चार सत्र) रहा। कार्यशाला का शुभारंभ भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित करके किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के 76 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण डा. संदीप धीमान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डा. सीनम, चिक्तिसा अधिकारी, सैक्टर 6 सामान्य अस्पताल, डा. ममता सिंगला व डा. पवन गुप्ता के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को कोरोना की जानकारी, बचाव व आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, आक्सीमीटर, थर्मामीटर को प्रयोग करने की विधी व प्रोनिंग, व्यायाम, आसन व प्राणायाम इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पंचयज्ञ से परम वैभव पुस्तक का भी विमोचन किया गया, जो परिवारों के लिए लाभदायक होगी। पुस्तक का विमोचन विभाग संघचालक रमाकांत भारद्वाज व अन्य उपस्थित अतिथियों ने किया। संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक सुंदर लाल, संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वीराज, जिला कार्यवाह राजबीर, सह जिला कार्यवाह गुलाब सिंह व सुमित कुमार, आरोग्य मित्र प्रशिक्षण के जिला संयोजक सुमंतो घोष व सह जिला संयोजक ब्रह्म प्रकाश भी उपस्थित रहे।
Comments