हथीन/माथुर : अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी दीपक गहलावत के कुशल मार्ग दर्शन में चल रही पुलिस ने थाना होडल में दर्ज अभियोग के अवैध हथियार रखने के आरोपी को कोराना पॉजीटिव आने पर सरकारी अस्पताल के
आईसोलेशन वार्ड से अस्पताल कर्मियों को चकमा देकर हुये फरार आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुये बतलाया कि दिनांक 22.11.2020 को होडल पुलिस ने आरोपी सागर पुत्र घनश्याम निवासी कृण्डा कालोनी होडल जिला पलवल को एक अवैध कटटा वा एक मिस रौंद के साथ बाबरी मोड होडल से गिरफतार किया था जिस संदर्भ में थाना होडल में मुकदमा नं0 470 दिनांक 22.11.2020 धारा 25-54-59 आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया। जो अदालत में पेश करने से पूर्व आरोपी का कोराना टैस्ट करवाया गया जिसमें आरोपी पॉजीटिव आया तो उसे सरकारी अस्पताल पलवल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करा दिया जहां से आरोपी अस्पताल कर्मियों को चकमा देकर हुये फरार हो गया तथा पुलिस ने डॉ0 राजकुमार की आरोपी के फरार होने की लिखित सूचना देने पर आरोपी के खिलाफ थाना शहर पलवल में मुकदमा नं0 621 दिनाकं 22.11.2020 धारा 223,269,270,271 आई0पी0सी0 वा 51 आपदा प्रबंधन अधि0 के तहत दर्ज करके आरोपी की तलास में जुटी पुलिस ने अगले ही दिन दिनांक 23.11.2020 को मुखबर खास की सूचना पर उजीना मेवात बस अडडा से गिरफतार कर पुन: सरकारी अस्पताल पलवल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया जहां से कल दिनांक 11.12.2020 को आरोपी की कोराना रिपोर्ट नेगेटिव आने उपरान्त पहले अदालत होडल तथा बाद में थाना शहर पलवल में दर्ज मुकदमें के संबंध में अदालत पलवल पेश करके आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Comments