नूंह ,: उपायुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच जिला में अभी कोई प्रभाव नहीं है । लेकिन संक्रमण के मामलों में कमी न आना चिंता का विषय है । उपायुक्त ने बताया क
तीसरी लहर से निपटने की तैयारी है, इस लहर से बचने के लिए आवश्यक सावधनी बरतने की जरूरत है। नि:संदेह पर्यटन स्थलों में जाने की मनाही नहीं है, लेकिन यह भी नहीं कहा गया कि इन स्थलों में किसी तरह की सावधानी बरतनी की आवशयकता नहीं है । यह ध्यान रहे कि तीसरी लहर को रोकने अथवा उसे शिथिल करने में सफलता तब मिलेगी जब सरकारों को आम जनता का सहयोग मिलेगा । उपायुक्त ने कहा कि यह ठीक है कि लॉकडाउन में रियायत देने का सिलसिला कायम है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लोग सावधानी बरतना छोड़ दें । दुर्भाग्य से यही देखने को अधिक मिल रहा है । पर्यटन स्थलों से लेकर छोटे-बड़े शहरों के प्रमुख बाजारों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी दिखाई दे रहे हैं जो कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के प्रति बिल्कुल बेपरवाह हैं । इस बेपरवाही को देखकर तो यही लगता है कि लोग यह मान बैठे हैं कि कोरोना का खतरा टल गया है । सच्चाई यह है कि अभी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ही खत्म नहीं हुई है । अभी भी प्रतिदिन करीब हजारों की संख्या में संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं । बेशक संक्रमित लोगों की संख्या में गिरावट आ रही है, लेकिन कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है । जहां लोगों को यह समझने की जरूरत है कि कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए अभी सावधानी बरतने की जरूरत है।
Comments