नूंह , जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ योजना के तहत किसानों के लिए अपनी फसल का पंजीकरण मंगलवार 31 है। इस पोर्टल पर पंजीकरण से किसानों को आ
ामी खरीद सीजन में प्राथमिकता के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि किसानों का आह्वान किया कि जिन किसानों ने अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण नहीं कराया है वे 31 अगस्त तक पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि उन्हें सरकार की योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक कि गईसान की फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य किया हुआ है। इसका उद्देश्य किसानों को फसल बेचने में सुविधा पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें सीधे विभिन्न योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि किसान अब 31 अगस्त तक खरीफ फसल का विवरण अपलोड करवा सकते हैं। किसान अपनी फसलों का पंजीकरण फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर करा सकते हैं। वह ऑनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 भी जारी किया गया है।
Comments