अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर हुई हाई लेवल मीटिंग, काबुल के ताजा हालातों पर किया गया गौर

Khoji NCR
2021-08-31 09:30:11

नई दिल्‍ली । पीएम मोदी के दिशा-निर्देशों पर अफगानिस्‍तान के मसले पर मंगलवार को एक हाईलेवल बैठक हुई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस बैठक में विदेश मंत्री के अलावा राष्‍ट्रीय सुरक्ष

सलाहकार और दूसरे वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हुए हैं। ये बैठक वहां के बदले हुए हालातों में भारत की प्राथमिकता तय करने को लेकर थी। एजेंसी के मुताबिक इस ग्रुप की बैठक पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही है। इस बैठक में जिन मुद्दों पर बात हुई है उनमें अफगानिस्‍तान से भारतीय नागरिकों और वहां पर बसे हिंदू और सिखों की सुरक्षित वापस और अफगानिस्‍तान की धरती को भारत के खिलाफ किसी भी सूरत में इस्‍तेमाल न करने देना शामिल थे। बैठक के दौरान इस ग्रुप ने अफगानिस्‍तान के ताजा हालातों का जायजा लिया और इस संबंध में अंतरराष्‍ट्रीय जगत से अब तक सामने आए बयानों पर नजर डाली गई। इसमें संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में अफगानिस्‍तान को लेकर पारित किया गया प्रस्‍ताव भी शामिल था। आपको बता दें कि भारत अफगानिस्‍तान से अब तक 800 लोगों को सुरक्षित भारत लेकर आया है। इनमें भारतीय नागरिकों के अलावा वहां पर बसे हिंदू और सिख शामिल हैं। काबुल से अमेरिकी सेना की पूरी तरह से वापसी के बाद हालात काफी कुछ बदल गए हैं। काबुल एयरपोर्ट पर अब तालिबान के आतंकियों ने कब्‍जा कर लिया है। फिलहाल यहां से विमानों की आवाजाही को लेकर असमंजस की स्थिति हो रखी है। अभी तक नाटो सेना की मदद से यहां से विमानों का संचालन किया जा रहा था। लेकिन अब इसमें दिक्‍कत आ सकती है।

Comments


Upcoming News