सोहना अशोक गर्ग जन्माष्टमी पर्व पर तावड़ू राठीवास से आए श्यामसुंदर वशिष्ठ, गौरीदत्त वशिष्ठ, रतिराम वशिष्ठ, डॉ नरेंद्र कुमार, डब्बू वशिष्ठ, सिनु ,निखिल सरजीत सभी ने मिलकर आज अमर शहीद स्वतंत्रत
सेनानी के वंशज व 1965 की लड़ाई के योद्धा व कोरोना योद्धा चौधरी बलबीर सिंह बेदी को सम्मानित किया। सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के युग में ऐसा देशभक्त परिवार मिलना नामुमकिन ही नही असम्भव है। श्यामसुंदर वशिष्ठ ने कहा ऐसे देशभक्त परिवार को सम्मानित कर हम भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बेदी परिवार के पीढ़ी दर पुढी बलिदान ये देश कभी भुला नही सकता। बेदी परिवार द्वारा लोकडाउन में लगभग डेढ़ वर्ष जनहित में किए गए कार्य सराहनीय हैं। जब देश को जरूरत थी तो बेदी परिवार अग्रणी पंक्ति में खड़ा नजर आया तो अब हमारा फर्ज बनता है कि हम ऐसे देशभक्त परिवार की हौसला अफजाई करने का काम करें, वशिष्ठ ने कहा भगवान भी पुण्य का काम उन्ही से कराते जिनपर भगवान को भरोसा होता है धन्य है बेदी परिवार जो भगवान ने उन्हें इस काबिल समझा और बेदी परिवार उसपर खरे भी उतरे।
Comments