कृष्ण जनमाष्टमी के उपलक्ष्य में किया सामुहिक यज्ञ का आयोजन

Khoji NCR
2021-08-30 11:00:55

ग्रामवासियों को दिया योगी बनकर योग करने का संदेश हथीन/माथुर : कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में समीपवर्ती गांव भमरौला जोगी की चौपाल पर एक सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्रामवासिय

ं ने यज्ञ में आहुति दी और संकल्प लिया गया कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण महायोगी थे तो हम भी योग से जुड कर स्वयं अपना व समाज का उत्थान करेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से प्राकृतिक चिकित्सक डा. बिजेन्द्र आर्य ने ब्रह्मा की भूमिका निभाई और ग्रामवासियों को संदेश दिया की भगवान कृष्ण से हमें आज प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, जिस प्रकार उन्होंने योग को अपनाकर एक महाभारत जैसा युद्ध जीता। महाभारत का युद्ध क्यों जीता, क्योंकि धर्म की स्थापना हो सके और उचित समय पर उचित निर्णय लेने की क्षमता एक योगी में उत्पन्न होती है, इसलिए तत्काल उचित निर्णय लेने के कारण ही महाभारत का युद्ध जीत पाए। इसी प्रकार आज भी देवासुर संग्राम चला हुआ है राक्षस और देवताओं का युद्ध आज भी चला हुआ है। इसलिए राक्षस वृत्ति लोगों का मुकाबला किस तरह से हम कर सकें। इस कृष्ण जन्माष्टमी का यह पर्व संकल्प लेने का पर्व है कि हम कम से कम एक घंटा प्रतिदिन योग अवश्य करेंगे, जिससे कि हम शारीरिक, मानसिक व आत्मिक रूप से मजबूत बन सके। इस अवसर पर विशेष रूप से युवाओं ने भाग लिया जिनमें विजय कुमार, वीरेंद्र, भगत सिंह, सुच्चा, मास्टर नरेंद्र रोहताश, रविंदर मोनिका, बंसिका सहित बच्चे भी शामिल रहे।

Comments


Upcoming News