हथीन/माथुर : समीपतर्वी गांव मिंडकौला में गुरु-द्वार पहाडी वाले मंदिर पर भंडारे का आयोजन कर प्रशाद वितरण किया गया। इस मौके पर जजपा के प्रदेश स्तरीय नेता व उत्तर रेलवे के क्षेत्रीय उपयोगकर्ता
रामर्श कमेटी के सदस्य सुखराम डागर का कार्य्रम में पहुंचे पर मंदिर के पुजारी व गांव के मौजिजान व्यक्तियों ने फूलमाला पहनाकर व पटका डालकर स्वागत किया। सुखराम डागर ने कहा कि यह मिंडकोला गांव बसने के समय का प्रचीन मंदिर है। यह पहाड की ऊंचाई पर स्थित है। जब गांव के लडके शादी के लिए जाते हैं तो घुडचडी के समय कंठी इसी मंदिर के पुजारी से बंधवाते है। उन्होंने बताया कि गांव के सभी व्यक्तियों की आस्था है कि मंदिर में जाने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस मौके पर मंहत बालीदास, धर्म मैम्बर, राजपाल डागर, डा. दुग्गल सैन, जय कुमार पांचाल, पं.रामकुमार, सुरेश सैन, रमेश रोहिल्ला, सुंदर पुजारी, छिद्दी जांगडा आदि मौजूद रहे।
Comments