हथीन/माथुर : हथीन एवीटी स्टाफ ने बराए क्राइम गस्त पडताल के दौरान उटावड निवासी एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी देते हुए एवीटी स्टाफ हथीन के इंचार्ज वीरेन्द
र सिंह ने बताया कि स्टाफ का हैडकांस्टेबल मुनफेद, कांस्टेबल नीरज और जोगेंद्र बराए क्राइम गस्त पडताल पुन्हाना मोड पर थे। मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक नौजवान चोरी की मोटरसाइकिल पर होडल की तरफ से अपने गांव उटावड जाएगा। सूचना मिलने पर स्टाफ की टीम ने पुन्हाना मोड पर नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी करने के कुछ ही समय पश्चात होडल की तरफ से एक नौजवान आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की नाकाबंदी देख उक्त युवक ने वापिस मुडकर भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से तैयार खडे जवानों ने उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सद्दाम निवासी उटावड बताया और बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उसने एक साल पहले होडल से चुराई थी। आरोपी को मोटरसाइकिल सहित काबू कर उसके खिलाफ संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं इस मामले के जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल मुनफेद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी कि और कितनी मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है तथा इसके क्रमिनल रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी।
Comments