शिकरावा गांव में दबंगों ने दुकान में घुसकर किया हमला की जबरदस्त मारपीट लूटपाट मामला दर्ज।

Khoji NCR
2021-08-30 10:56:34

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग। नूह जिले की पिनगवां थाना पुलिस द्वारा बीते 22 अगस्त दोपहर 1:30 बजे शिकरावा पिनगवां रोड़ स्थ

ित दुकान के अंदर घुसकर लूटपाट मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित नदीम सरवर पुत्र खुर्शीद अहमद ने बताया दोषियानो से पहले कोई जमीनी विवाद चल रहा था, जिसका मामला माननीय अदालत फिरोजपुर झिरका में विचाराधीन है। पीड़ित नदीम सरवर ने बताया कि दिनांक 22 अगस्त को समय दोपहर 1:30 बजे वह अपनी कपड़े की दुकान शिकरावा पिनगवां रोड स्थित अंदर बैठा हुआ था तभी अचानक शमशीद पुत्र अकबर,उमर मोहम्मद पुत्र नूर बख्श, शमसुद्दीन पुत्र उमर मोहम्मद जेनब पतली समसुद्दीन, शहनाज पत्नी अली मोहम्मद, सभी निवासियान शिकरावा अपने हाथों में लाठी- डंडा, सरिया, फरसा, इत्यादि लेकर हम मशवरा होकर शिकरावा पिनगवां रोड स्थित उसकी कपड़े की दुकान के अंदर आ गए और उसके साथ लाठी डंडा सरिया फरसा इत्यादि से बुरी तरह वार कर घायल कर दिया।उसका बचाव बचाव का शोर सुनकर पास ही वीटा की दुकान से उसका बहनोई खुर्शीद पुत्र राजुद्दीन उन्हें बचाने आया तो दोषियानो द्वारा उसको भी लाठी-डंडों सरिया फरसा इत्यादि से बुरी तरह घायल कर दिया। जाते जाते आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ कपड़े की दुकान में रखे गल्ले के अंदर रखे 10 हजार रुपये लूट कर ले गए।पीड़ित नदीम सरवर ने बताया खून बहने व हमारे ज्यादा चोट होने पर सभी आरोपीयान घबरा गए, लड़ाई का पता चलने पर मेरा छोटा भाई वह मेरा समस्त परिवार वहां पर आया तब तक आरोपी वहां से वारदात कर भाग गए और दोषियानो द्वारा हमे पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वही पीड़ित परिवार की शिकायत पर पिनगवां थाना पुलिस ने कानून अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत शिकरावा गांव के रहने वाले आरोपी शमशीद पुत्र अकबर,उमर मोहम्मद पुत्र नूर बख्श, शमसुद्दीन पुत्र उमर मोहम्मद, जेनब पत्नी समसुद्दीन, सहनाज पत्नी अली मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार ने पिनगवां थाना पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Comments


Upcoming News