खोजी/सुभाष कोहली कालका। राष्ट्रीय स्तर पर जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई भावी योजनाओं में से स्वच्छ भारत अभियान एक महत्वपूर्ण योजना है। इसी कड़ी में रोट्रैक्ट क्लब पिंजौर
हिल्स के सदस्यों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कौशल्या डैम और उसके आस-पास के इलाके की सफाई की। रोट्रैक्ट क्लब पिंजौर हिल्स के उपाध्यक्ष रोटारैक्टर मुस्कान शर्मा ने मौके पर कहा कि कौशल्या डैम के आस-पास अकसर कूड़ा करकट एकत्रित हो जाता है जिसकी सफाई करना जरूरी है। इसी के मद्देनज़र रोट्रैक्ट क्लब ने यह पहल उठाई। क्लब के सदस्यों ने मौके पर डैम के आस-पास के इलाके में जागरूकता फ़ैलाने का काम भी किया, जिसमें उन्होंने लोगों को समझाया की डैम के आस-पास सफ़ाई क्यों जरूरी है और सफाई का ध्यान कैसे रखा जाए। इस मोके पर वैभव बंसल, ध्रुव गोयल एवं मुसकान शर्मा आदि मौजूद थे।
Comments