पंचायती राज व्यवस्था की कार्यप्रणाली में आएगी और अधिक पारदर्शिता - ग्रामीणों को मिलेगी पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की सही जानकारी नूंह 29 अगस्त : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प
्रदेश का चहुंमुखी विकास ग्रामीण विकास से संभव है और इसी अवधारणा के साथ सरकार की ओर से ग्राम दर्शन पोर्टल का आगाज किया है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था की कार्यशैली मेंं और अधिक पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया-डिजिटल हरियाणा के तहत प्रदेश में ग्राम दर्शन पोर्टल की शुरुआत ग्रामीण विकास की दिशा में अहम कदम है। ग्रामीण विकास को केंद्रित ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक को अपने गांव की सही व पूरी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि एचटीटीपीएस:ग्राम दर्शन.हरियाणा.जीओवी.इन पर संपूर्ण जानकारी साझा की जा सकती है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से आमजन को अपने गांव की ग्राम पंचायतों की सही कार्यप्रणाली का पता चल सकेगा और वे अपने गांव में पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी ले सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा सीएम विंडो पर जताई गई आपत्तियों की जानकारी का भी पता लग सकेगा और उनका समाधान हुआ है या नहीं इसकी भी जानकारी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी। डीसी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की सरकारी सेवाओं व सरकार की योजनाएं आम नागरिक तक पहुंचने बारे जानकारी भी हासिल हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा लोगों को दी जाने वाली सरकारी सहायता समय पर मिल रही या नहीं और यह सहायता पात्र व्यक्ति को मिल रही या नहीं इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से ग्रामीणों की किसी भी प्रकार की मांग या परेशानी है वो सीधे तौर पर सरकार के पास पहुंचेगी। इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक अपनी सभी प्रकार की परेशानियां सरकार को पहुंचा सकते हैं। ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार और जनता को जोडऩे का एक सीधा माध्यम बन गया है। इससे आम नागरिकों को अपनी शिकायत देने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। कोई भी ग्रामीण अपने फोन के माध्यम से इस पोर्टल पर जाकर अपनी सभी प्रकार की शिकायत सीधे सरकार तक पहुंचा सकता है। डीसी ने बताया कि इस पोर्टल पर की गई किसी भी प्रकार की शिकायत की जानकारी ग्रामीणों को सीधे एसएमएस से मिलेगी। उन्होंने बताया कि आमजन द्वारा की गई शिकायत या सुझाव की जानकारी भी उन्हें एसएमएस से मिलेगी। ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से ग्रामीणों की गई शिकायत के स्टेटस की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाईल फोन पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने बताया की इससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल से सभी ग्रामीण अपने गांव में हुए विकास कार्यों के लिए सुझाव व सरकारी की योजनाओं के बारे में अपने सुझाव भी सरकार तक पहुंचा सकते हैं। इस पोर्टल पर ग्रामीण अपनी किसी भी प्रकार की मांग, सुझाव व शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यदि किसी ग्रामीण को किसी भी प्रकार का सुझाव देना हो, या ग्रामीणों की किसी भी प्रकार की कोई मांग हो और इसके अलावा किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो वह इस पोर्टल के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकता है।
Comments