राष्ट्रीय एकता को मजबूत करती है संस्कृत भाषा: मनीष जैन

Khoji NCR
2021-08-29 11:12:35

जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन के कार्यालय पर लोगों ने सुनी पीएम के मन की बात। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 80 वे मन की बात कार्यक्रम के

ौरान राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने भारत की संस्कृति भाषा , विज्ञान , एकता और उसकी मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने मेजर ध्यानचंद का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्र की मजबूती के लिए और उन्नति के लिए खेल बहुत जरूरी है । आज के समय में खेलों के प्रति बच्चे बच्चियों और माता-पिताओं की रुचि ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि है। मन की बात कार्यक्रम को सुनते हुए जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए हमारी संस्कृत भाषा का अहम योगदान है। जिला प्रभारी ने कहा कि केंद्र की और प्रदेश की सरकार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है भारत के इतिहास में पहली बार खिलाड़ियों को इतना मान सम्मान देश की जनता और देश के प्रधानमंत्री की तरफ से मिला है कि देश के प्रधानमंत्री ने हर भारतीय टीम से समय अनुसार बात कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जिससे हमारे देश के खिलाड़ी गोल्ड मेडल लाने में कामयाब हुए। जिला मीडिया प्रभारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपने विचार रखें । उन्होंने कहा कि इस बार ओलंपिक में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन से हिंदुस्तान के हर घर में खेलों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वह यही आशा करते हैं कि जितने भी खेल के मैदान हैं। उन खेल के मैदान पर बच्चों की भीड़ रहे , कोई मैदान खाली ना रहे । जिससे देश में आने वाले समय में भी ओलंपिक मेडल लाकर देश का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर तिलक सोनी मंडल महामंत्री जितेन्द्र सैनी भाजपा जिला युवा मोर्चा सचिव,हितेश, लेखराज, मोनू आर्य सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News