किसानों का खून बहा रही बीजेपी सरकार: आफताब अहमद

Khoji NCR
2021-08-29 10:40:04

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने किसानों के खिलाफ बीजेपी जजपा सरकार के लगातार 9 महीने से चल रहे दमन पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

ता दें कि करनाल में भी 28 अगस्त को पुलिस द्वारा किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया जिसे आफताब अहमद ने बेहद शर्मनाक व निदंनीय कहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का हाल ये है कि एक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सारे आम पुलिस जवानों को किसानों के सर फोड़ने का फरमान देता है। आफताब अहमद ने कहा कि सरकार का रवैया अंग्रेजों जैसा जबकि अधिकारियों का आदेश जनरल डायर जैसे हैं। नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हाल ही में सम्पन हुए विधानसभा सत्र में भाजपा-जजपा सरकार द्वारा दो काले विधेयक भी पास किये गये है जो किसान विरोधी तथा हमारी निजता का हनन करते है, जिसका कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया था। आफताब अहमद ने कहा कि हर वर्ग जो अपना हक मांगता है और सरकार के सामने विरोध प्रदर्शन करता है फिर चाहे वो किसान हो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हो, अतिथि शिक्षक हो, बेरोजगार युवा हो या अन्य कोई भी बीजेपी जजपा सरकार उन्हें कुचल रही है। आफताब अहमद ने कहा कि आजादी से पहले "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" जैसे नारे मशहूर थे लेकिन आज बीजेपी सरकार में "तुम मुझे अन्न दो, बीजेपी किसानों को लाठी बंदूक देगी" जैसे हालात हैं।सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि वो व कांग्रेस पार्टी पूरी जी जान से किसानों के हितों के साथ खड़े हैं और किसानों के लिए सड़क से लेकर विधानसभा में आवाज उठा रहे हैं। ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता है। बीजेपी सरकार को चाहिए कि वो किसानों से बिना शर्त बातचीत शुरू करे और तीनों काले कानूनों को वापस लेकर, किसानों से ही नए कानून के लिए सुझाव मांगे। आफताब अहमद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी और पहली कलम से किसानों की मांगों को स्वीकार किया जाएगा। आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार पर मेवात के किसानों को पानी, बिजली आपूर्ति में भेदभाव व लापरवाही बरतने का आरोप जड़ते हुए कहा कि जो सरकार किसानों से अत्याचार करती है उसका पतन कोई नहीं रोक सकता।

Comments


Upcoming News