नई दिल्ली, । भारतीय टीम को लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह से हार मिली और मेजबान टीम ने पारी व 76 रन से हरा दिया। इस हार के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया के बारे में कहा कि, हमारी बल्
ेबाजी में गहराई नहीं है। इसके बाद कई पूर्व दिग्गजों ने उन्हें टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी। हालांकि इस हार के बाद टीम इंडिया में किस तरह से बदलाव होंगे ये तो चौथे टेस्ट मैच के वक्त ही पता लगेगा, लेकिन इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय टीम को एक सलाह ही है जिससे टीम इंडिया की मुश्किल थोड़ी कम हो सकती है। वेंगसरकर ने पीटीआइ से बात करते हुए कहा कि, भारतीय टीम को एक गेंदबाज को ड्राप करके टीम में हनुमा विहारी पर तरजीह देते हुए सूर्यकुमार यादव को अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, हमें टीम में हनुमा विहारी से आगे सूर्यकुमार यादव को शामिल करके बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत है। हमें एक गेंदबाज को छोड़ देना चाहिए और छह बल्लेबाजों के साथ उतरना चाहिए। वेंगसकर ने कहा कि, सूर्यकुमार अपने कौशल के दम पर इस बेहतरीन टीम इंडिया के साथ मैच कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सूर्यकुमार कुछ समय के लिए आसपास हैं और इससे पहले कि ज्यादा देर हो जाए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। भारत के इस पूर्व कप्तान और चयनकर्ता का मानना है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 44 से अधिक का औसत रखने वाले सूर्यकुमार यादव में अगले टेस्ट मैच में भारत के लिए बदलाव लाने की प्रतिभा और टेंपरामेंट है। आपको बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरजी में टीम इंडिया इस समय एक-एक की बराबरी पर है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच द ओवल में 2 सितंबर से खेला जाएगा।
Comments