खोजी/सुभाष कोहली कालका। बसंत विहार-विकास विहार लैंडमार्क शर्मा कालोनी की मेन गली में गावों से आ रहे सीवरेज के पानी से कालोनीवासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी की बसं
विहार जनकल्याण समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह का कहना है कि कालोनी की यह मेन गली कालका शहर व गांव टगरा को जाने वाली सड़क से जुड़ी हुई है। इसी गली से दिनभर कालोनीवासियों का आना-जाना रहता है। स्कूली बच्चों को भी इसी रास्ते से गुजर कर स्कूल की बसें पकड़नी पड़ती हैं, नौकरी पेशा वाले सैंकड़ों लोग भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। सुरेंद्र का कहना है कि गांव टगरा से बह रहे गंदे पानी के निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण वह गंदा पानी दिनभर गली में बहता रहता है। सुरेंद्र ने बताया कि दिनांक 26 अगस्त 2021 को कालोनीवासी सोनू, जो गंदे पानी से बचने के लिए साथ ही पड़ी ईंटों पर से गुजर रहा था कि अचानक उसका पांव फिसलने से वह नीचे गिर गया। सोनू के सिर पर गहरी चोट लगने से उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल से इलाज करवाना पड़ा। इससे पहले भी कई लोग वहां से गुजरते समय गिरकर घायल हो चुके हैं। समिति के मीडिया प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि इस मेन गली में बह रहे सीवरेज के गंदे पानी की बदबू से कालोनीवासियों को अपने नाक को रुमाल से ढककर गली से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कालोनीवासियों को बीमारी फैलने का भी डर सता रहा है, उनका कहना है कि कालोनीवासी कभी भी गम्भीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इस जनसमस्या के समाधान के लिए कालोनी की समिति की ओर से दिनांक 27-08-2021 को नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ओर विभाग के एग्जेक्युटिव इंजीनियर से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जल्द ही उचित कदम उठाने की गुहार लगाई गई है। क्या कहना है नगर परिषद कालका के एग्जेक्युटिव इंजीनियर हरीश कुमार का। इस सम्बंध में सवांददाता ने नगर परिषद के एग्जेक्युटिव इंजीनियर, हरीश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इस जनसमस्या के समाधान के लिए उचित कार्यवाही की जाएगी।
Comments