मंत्री बनवारी डा. बनवारी लाल ने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में हथीन खंड की आई 5 शिकायतों के निवारण करने के दिए निर्देश

Khoji NCR
2021-08-27 12:20:53

हथीन/माथुर : शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक में हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल

याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने हथीन खंड की आई 5 शिकायतों का गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को उनके निवारण करने के निर्देश दिए हैं। हथीन खंड के गांव घुड़ावली निवासी शौकत अली की शिकायत थी कि गांव में विकास कार्यों के लिए पैसा आने व खर्च होने संबंधी मामले की जांच करवाई जाए, जिस पर मंत्री ने निर्देश कि इस मामले में उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए। वहीं गांव मानपुर निवासी रूप सिंह की शिकायत थी कि गांव के जोहड़ से अवैध कब्जा हटाया जाएं, जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि जोहड़ की जगह को खाली करवाकर वहां रह रहे ग्रामीणों को अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाए। इसके अतिरिक्त गांव अंधोप निवासी यादराम की शिकायत थी कि गांव के रास्तों व चौक से अवैध कब्जे हटवाए जाएं, जिस पर मंत्री ने इन स्थानों से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए वहीं गांव बहीन निवासी सोनू की शिकायत थी कि गांव में हुए कार्यों की जांच करवाई जाए, जिस पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हथीन ने बताया कि इस संबंध में शिकायतकर्ता को विकास कार्यों संबंधी रिकॉर्ड का अवलोकन करवाया गया, जिस पर उसने लिखित में संतुष्टिï दी है तथा गांव रीबड़ निवासी नरेश की शिकायत थी कि उसकी माता की बुढ़ापा पैंशन बंद कर दी गई है, जिसे पुन: शुरू करवाया जाए, इस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस समस्या का समाधान करवा दिया गया है तथा इस मामले में पैंशन को पुन: शुरू करवा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्रीवेंस कमेटी की इस मीटिंग में पूरे पलवल जिले की कुल 14 शिकायतें आई थी, जिनमें 5 अकेले हथीन खंड की शामिल हैं। उक्त सभी शिकायतों का समाधान 10 दिन के अंदर-अंदर करने के निर्देश सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं।

Comments


Upcoming News