शहीद अजरुदीन के परिजनों के साथ है प्रशासन : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-08-27 12:17:22

जल्द से जल्द दिलवाए जाएंगे शहीद सैनिक के सभी लाभ - प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में मंदिर की चारदीवारी का मंदिर कमेटी ने किया शिलान्यास नूंह , 27 अगस्त : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह शहीद सैनिक

अजरुदीन के घर पहुंचे । शहीद अजरुदीन के घर पर उपायुक्त ने शहीद के माता पिता से मुलाकात कर कहा कि शहीद अजरुदीन की शहादत पर आज पूरे जिला को नाज है और प्रशासन दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है । उन्होंने शहीद के परिजनों को यह आश्वासन दिलाया कि शहीद अजरुदीन को सेना व सरकार द्वारा दी गई सभी सुविधाएं और उनके सभी लाभ जल्द से जल्द दिलवाए जाएंगे । उन्होंने परिजनों को कहा कि शहीद अजरुदीन जिस स्कूल में पढ़ा है उस स्कूल का नाम शहीद अजरुदीन के नाम पर रखा जाएगा । सैनिक बोर्ड के सचिव जनरल एके यादव व तावडू नगर पालिका की चेयरपर्सन मनीता गर्ग भी उपायुक्त के साथ रहे। कैप्टन शक्ति सिंह उपमंडल पुन्हाना के गांव सिंगार में पहुंचे और उन्होंने वहां प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में मंदिर की खाली पड़ी भूमि की चार दिवारी का अवलोकन किया । मंदिर की कमेटी ने मंदिर की चारदीवारी का शिलान्यास किया । इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी उपायुक्त के साथ रहे मंदिर की धार्मिक कमेटी ने दोनों अधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया ।

Comments


Upcoming News