ई भूमि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हो गई जमीन की खरीद : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-08-27 12:16:00

- लोगों को दी गई भूमि अधिग्रहण करने के लिए कलेक्ट्रेट से 25% अधिक राशि - उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को दी जानकारी नूंह, 27 अप्रैल : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

े कहा कि अब ई-भूमि ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किसान व जमीदार की मर्जी से ही जमीन खरीदी जाएगी । उपायुक्त ने लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में ई भूमि को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा ली गई बैठक में जानकारी दी । उन्होंने ने कहा कि क्लैक्टर रेट के हिसाब से ही जमीन खरीदी व बेची जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन पोर्टल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुजाइंश नही रहती। सभी कार्य पारदर्शिता पूर्वक होते है जो कि जमीदार व भूमि मालिक के लिए तो फायदेमंद साबित होता ही है बल्कि खरीदने वालों के लिये भी लाभदायक है। अब भूमाफियाओं और दलालों के चुंगल में फसने की आवश्यक्ता नही है।अब किसी भी जमीदार या भूमि मालिक की जमीन सरकार या कोई भी विभाग ऑनलाईन ई-भूमि पोर्टल से खरीदेगी ।आवेदन बेचने वाले व खरीदने वाले दोनो को ही डालना होगा। बाक्स : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि नूंह शहर को हैवी ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए तावडू रोड से गुडगांव - अलवर रोड तक रिंग रोड बनाने की योजना के तहत पहले चरण का कार्य है पूरा हो चुका है । उन्होंने कहा कि पहले चरण में तावडू रोड से मेडिकल मेडिकल कॉलेज रोड तक 4 लाइन का रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है । दूसरे चरण में मेडिकल कॉलेज रोड से चार लाइन का कार्य गुडगांव - अलवर तक गांव मरोड़ा के पास मिलाया जाना है । उन्होंने कहा कि इस रोड के लिए 2 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है । भूमि अधिग्रहण करने के लिए कलेक्ट्रेट से 25% अधिक राशि लोगों को दी गई है । इस रोड के बनने से शहर को हेवी ट्रेफिक से निजात मिलेगी ।इस रोड की कुल लंबाई 5.6 किलोमीटर है जिसमें पहले चरण में 2 .95 किलोमीटर की रोड बन चुकी है दूसरे चरण में 2 .7 किलोमीटर की रोड बनने के लिए रोड की चौड़ाई 7 मीटर की है ।

Comments


Upcoming News