गवर्नमेंट कॉलेज फिरोजपुर झिरका में आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर। तौफीक अहमद

Khoji NCR
2021-08-27 12:13:26

60 सीटों के लिए फिरोजपुर झिरका में ढाई सौ आवेदन आन लाइन। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व कॉलेज का तोहफा देकर छात्र छात्राओं को तोह

ा दिया गया था ।गवर्नमेंट कॉलेज फिरोजपुर झिरका 60 सीटों के लिए लगभग ढाई सौ आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं। यह जानकारी कॉलेज के कार्यवाहक नोडल अधिकारी तौफीक अहमद ने दी। नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर झिरका गवर्नमेंट कॉलेज जो सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल में चल रहा है। उसमें 60 छात्र छात्राओं की सीटों के लिए बी ए प्रथम वर्ष के लिए ढाई सौ आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा 2 सितंबर अंतिम तिथि रखी गई है। जानकारी देते हुए तौफीक अहमद ने बताया कि पहले ऑनलाइन की अंतिम तिथि 26 अगस्त थी लेकिन कम फार्म जमा होने के चलते आवेदन को दो सितंबर तक अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है । इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी ऑनलाइन आवेदनों की वेरिफिकेशन का कार्य जारी है । पहली सूची मेरिट के आधार पर 8 सितंबर को जारी कर दी जाएगी । जिसमें फीस जमा कराने की तिथि 9 से 13 सितंबर रखी गई है। इसके अलावा दूसरी कट ऑफ लिस्ट 15 सितंबर को जारी कर दी जाएगी। जिसमें 16 से 18 सितंबर तक फीस जमा कराने की अंतिम तिथि होगी।

Comments


Upcoming News