बिजली दुरुस्त ना होने की वजह से यात्रियों से लेकर स्टाफ व दुकानदार हुए परेशान चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- शहर के सामान्य बस स्टैंड की बिजली लगभग 4 महीने से खराब हो गई है। जिसकी वजह से लोगों क
काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें बीते चार महीने पहले बिजली ब्लास्ट होने की वजह से सामान्य बस स्टैंड की बिजली खराब हो गई। बिजली खराब होने की वजह से बस स्टैंड पर लगने वाले पंखे लाइट पूरी तरह से बंद पड़े हैं। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही बस स्टैंड के इंचार्ज महबूब ने बताया कि बाबत समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत दे चुके हैं।परंतु इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला जिसकी वजह से लोगों में भारी रोष है। बस स्टैंड पर स्थित दुकानों पर काम करने वाले व्यापारियों का कहना है कि अपने सामान को बेचने के लिए डी फ्रिज का उपयोग करते हैं परंतु चार महीने से बिजली ब्लास्ट हो जाने के कारण उनका सामान खराब हो रहा है। यहां तक कि यात्री भी बस में बैठने के लिए बस स्टैंड के बाहर भीषण गर्मी में खड़े रहते हैं और बस स्टैंड के बाहर ही गाड़ी पकड़ कर यात्रा करते हैं। बिजली ब्लास्ट होने की वजह से बस स्टैंड के अंदर काम करने वाले बस कर्मचारी भीषण गर्मी के कारण बेहाल हो जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें अपनी ड्यूटी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर यही हाल रहता है तो कोई भी यात्री बस स्टैंड के अंदर आना पसंद नहीं करेगा यहां तक की बस स्टैंड के अंदर काम कर रहे दुकानदारों की खरीदारी बंद हो जाएगी जिससे उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। क्या कहते हैं महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज? हरियाणा परिवहन रोडवेज के महाप्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका का कहना है कि उन्होंने एक हफ्ते पहले जोइनिंग की है यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है अब मामला संज्ञान में आया है जल्द ही बस अड्डे की लाइट को ठीक किया जाएगा
Comments