चेयरमैन राजदीप फौगाट सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग पहुंचे गांव ईमलोटा, बरसाती पानी की निकासी हुई शुरु।

Khoji NCR
2021-08-27 11:00:10

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 23 अगस्त, हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने गांव ईमलोटा पहुंच कर लोंगो की समस्याएँ सुनी। गांव में पहुंचने पर गांव वासियों ने पुर्व विधायक राजदीप फौगाट को बताया की

गांव की सैकड़ो एकड़ जमीन पर अभी तक पानी भरा हुआ है। जिसके कारण उनके फसल बर्बादी की कगार पर है। इसके अलावा लम्बे समय से पानी खड़ा होने के कारण गांव व आसपास के क्षेत्र में बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने चेयरमैन राजदीप फौगाट को बताया कि गांव ईमलोटा में हर वर्ष जलभराव की समस्या होती है। जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसानों की बरसाती सीजन की फसल तो खराब होती ही है, आगामी फसल की बिजाई होनी भी मुश्किल हो जाती है। गांव वासियों ने राजदीप फौगाट से जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने मौके पर ही मौजूद सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता वेदपाल सांगवान और जेपी तंवर से जल निकासी के सभी पहलूओं पर चर्चा की। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने चेयरमैन राजदीप फौगाट की मांग पर तुरंत प्रभाव से अलग पाइपलाईन और अतिरिक्त मोटर लगा कर पानी निकालने का कार्य शुरु करवा दिया। इसके साथ-साथ इस क्षेत्र से जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रपोजल जल्द तैयार करने का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सुरेश इमलोटा, देवेंद्र बिगोवा, हवा सिंह, राज, बिजेंद्र लीलु, रामकिशन, संदीप, नरेश, रामअवतार, जगपाल, अमरजीत, श्रीभगवान, धर्मबीर, प्रकाश इत्यादी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News