जिला उपायुक्त व जिला पुलिस कप्तान ने गांव सिंगार में मंदिर की चारदीवारी का किया शिलान्यास।

Khoji NCR
2021-08-27 10:54:01

जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन व भट्ठा एसोसिएशन ने मंदिर को गोद लेकर दिल खोल कर सहयोग देने का किया वादा। पुनहाना, कृष्ण आर्य जिला उपायुक्त कर्नल शक्ति सिंह व जिला पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया

ज गांव सिंगार के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचे और वहां मंदिर की खाली पड़ी भूमि की चारदीवारी का शिलान्यास कर भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। दोनों अधिकारियों के भूमि पूजन करने पर मंदिर कमेटी द्वारा फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त व पुलिस कप्तान द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किए तथा प्राचीन सरोवर व मंदिर की भूमि का अवलोकन कर मंदिर समिति से कार्य शुरू कराने का आग्रह किया। जिला उपायुक्त व पुलिस कप्तान के आग्रह पर जिला मेवात की पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सदस्यों तथा ईट भट्टा एसोसिएशन के सदस्यों ने मंदिर को गोद लेकर विकास कार्य कराने की घोषणा की। जिला उपायुक्त कर्नल शक्ति सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद किसी एक धर्म या संप्रदाय के नहीं होते। अपितू पूरे समाज के होते हैं। मंदिर मस्जिद हमेशा लोगों को एक रहने साथ मिलकर भाईचारे से रहने की प्रेरणा देते हैं। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि अपने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व देखरेख करें। उन्होंने कहा कि गांव सिंगार का संबंध द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण से है जो कि अपने आप में ऐतिहासिक है। इसी गांव में पांडव कालीन शिवलिंग भी है जिससे इस गांव का ऐतिहासिक महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने मंदिर की चारदीवारी का भूमि पूजन करते हुए कहा कि जो सहयोग संभव होगा ,वह करेंगे। इस अवसर पर मेवात पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया ने भी कहा कि मंदिर मस्जिद समाज के हर वर्ग को मिलकर रहने का संदेश देते हैं। कोई भी धर्म व संप्रदाय किसी को दुख पहुंचाने की शिक्षा नहीं देते। इसलिए हमें अपनी धार्मिक मान्यताओं को मानते हुए आपस में मेलजोल से रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर का अपना एक इतिहास है, वे भी इस मंदिर के पुनरुद्धार में अपना भरपूर सहयोग करेंगे। इस अवसर पर पेट्रोल पंप एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गुप्ता, सुनील जिंदल, विनोद जिंदल, अशोक वासुदेव, रवि कथूरिया, विनोद मंगला, भट्ठा एसोसिएशन के जिला प्रधान जवाहरलाल मंगला, राजेंद्र सिंगला, लालाराम भारद्वाज, श्यामसुंदर सिंगला, सेवा भारती के प्रधान सुभाष चंद, मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष संतलाल, मास्टर बलवंत, प्रकाश चंद जांगिड़, नरेश भगत जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल प्रकाश सैनी, सुभाष भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष खिलौनी राम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments


Upcoming News