शोपीस बने पोस्ट ऑफिस के बाहर लगे फैन, गर्मी व उमस से लोग परेशान।

Khoji NCR
2021-08-27 10:52:28

खोजी/सुभाष कोहली कालका। सरकार ने पोस्ट ऑफिस में आने वाले लोगों के लिए फैन लगाए हुए हैं, ताकि गर्मियों में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। परंतु देखने में आया है कि लोगों की सुविधा के

िए लगाए गए फैन केवल शोपीस बनकर ही रह गए हैं। स्थानीय निवासी सुभाष चंद्र, चन्द्रकान्त शर्मा, गुलशन राय, नरेंद्र डोगरा, बलराम शर्मा, अशोक कुमार बेदी, सुरेंद्र सिंह, संजय, अख्तर फारूकी, पुनीत भास्कर, राज कुमार बदवार, संगीता चौधरी, घनश्याम दास आदि का कहना है कि सरकार पैसे खर्चकर लोगों को सुविधाएं प्रदान करने का काम करती है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते पोस्ट ऑफिस में विभिन्न कार्यों के लिए जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बेहाल होना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं व बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों की विभागीय उच्चाधिकारियों से अपील है कि पोस्ट ऑफिस के प्रांगण में बंद पड़े फैन को शीघ्र ही मरम्मत करवाकर चलवाया जाए ताकि लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिल सके। क्या कहना है पोस्ट ऑफिस कालका के पोस्ट मास्टर कविता का। इस सम्बंध में संवादादाता द्वारा पूछने पर पोस्ट मास्टर कविता ने बताया कि यह फैन बाहर लगे हुए है, बरसात के दिनों में पानी पड़ जाने की वजह से खराब हो चुके हैं। कई बार बच्चे पंखे के साथ लगी डोर को बार-बार खींचते रहते हैं, जिसकी वजह से भी फैन खराब हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने से फैन खराब हैं, उच्चाधिकारियों को ईमेल की गई है। जल्द ही ठीक करवाने का प्रयास किया जाएगा।

Comments


Upcoming News