पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजस्थान पुलिस के एक ईनामी बदमाश को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पर राजस्थान में 2500 रुपये का ईनाम घोषित था। यह उद्घोषित अ
पराधी पिछले 15 सालों से पुलिस की आंखों में धूल झौंककर फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बोडीकोठी पर एक बदमाश खड़ा हुआ है। उक्त बदमाश को पकडऩे के लिए पुलिस ने एक टीम तैयार की और उसे दबोच लिया। आरोपित को काबू में लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम ताहिर निवासी उमरा थाना नगीना बतलाया। आरोपित की अपराधिक कुंडली खंगाली गई तो उसपर रामगढ़ थाना क्षेत्र में वर्ष 2006 की रात्रि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक चालक को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटने का मामला दर्ज पाया गया। आरोपित के दो साथी भूल्ली और अली मोहम्मद लूट की वारदात के समय गिरफ्तार कर लिए गए थे। इस लूट की वारदात में कुल पांच बदमाश शामिल थे। दो अभी भी फरार हैं, इनकी तलाश में हरियाणा और राजस्थान की पुलिस संयुक्त छापामारी कर रही हैं। लेकिन ये अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। वारदात के बाद से ही आरोपित ताहिर फरार चल रहा था। इसपर राजस्थान पुलिस द्वारा 2500 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
Comments