- 425 एकड़ में फलों के बाग लगाने का रखा गया है लक्ष्य नूंह , 26 अगस्त : उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि इस साल जिले को कुल 425 एकड में बाग लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें से अभी तक लगभग 359 एकड का लक्ष्
प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान नये बाग लगाने के लिये उत्साह दिखा रहें है । बागवानी विभाग द्वारा इस वर्ष जिले में अमरूद, नींबू, किन्नु, मौरम्मी, बेर, अनार, पपीता व आंवला के बाग लगवाये जा रहे है । जिला में MIDH Scheme के अन्तर्गत बागवानी विभाग द्वारा किसानों को अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है, जिले मे अमरूद का बाग लगवाने का 125 एकड़ का लक्ष्य दिया गया है बागवानी विभाग द्वारा 4600 रुपए प्रति एकड अनुदान राशि किसानों को दी जा रही है। इसी तरह जिले में नींबूवर्गीय फसलों का 125 एकड का लक्ष्य दिया है तथा जिसपर 6597 रुपए प्रति एकड़ की अनुदान राशि दी जा रही है । बेर का 100 एकड का लक्ष्य व 3400 रुपए प्रति एकड अनुदान राशि किसानों को दी जा रही है। इसके साथ-साथ पपीता का 25 एकड का लक्ष्य है और 14406 रुपए प्रति एकड अनुदान राशि किसानों को दी जा रही है ।आवला का 25 एकड़ पर 6000 रुपए प्रति एकड अनुदान राशि प्रदान की जा रही है व अनार का 25 एकड पर 6360 रुपए प्रति एकड अनुदान राशि दी जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि साधारण फसलों की अपेक्षा किसानों को तो आग लगाने पर प्रति एकड़ अधिकतम आमदनी होती है। इसलिये जिले के किसानों का रूझान बाग लगाने की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में बाग लगाने से ना केवल किसानों की आमदनी बढेगी अपितु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के किसानो की आय दोगुणा करने का सपना भी साकार होगा। इसलिये बागवानी विभाग जागरूकता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को बागवानी विभाग से जोड़ने के लिये प्रयासरत है।
Comments