जिला में विभिन्न योजनाओं के लिए डी प्लान में लगभग 15 करोड़ रुपए का बजट आवंटित : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह नूंह , 26 अगस्त : प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल की अध्यक्षता में जिला विक
स समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन हुआ । सहकारिता मंत्री ने बैठक में सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की । जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि जिला के विकास के लिए डी प्लान 2021- 22 में लगभग 15 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। जो कि सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रासंर्फोमेशन अमरूत, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, समग्र शिक्षा, समेकित बाल विकास योजना, मिड डे मील योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित आदि योजनाओं पर खर्च किया जाएगा । इस मौके पर नूंह विधायक आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान, विधायक पुनहाना मोहम्मद इलियास, अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, नगराधीश जयप्रकाश, सीईओ गजेन्द्र सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल उपस्थित थे ।
Comments