10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान - शहीद अजरुदीन के नाम पर होगा गांव के स्कूल का नाम - जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सही रिपोर्ट है उन तथ्य रखे अधिकारी नूंह , 26 अगस्त : हरियाणा के
सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में जिला उद्यान अधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि जिला में प्लास्टिक टनल मद में प्राप्त 64 किसानों को अनुदान देने के लिए उन सभी की दोबारा फाइल जांच कर उन्हें अनुदान दिलवाने के कार्य को पूरा करें । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नई नई योजनाएं बनाकर उन्हें लाभ देने का कार्य कर रही है। सहकारिता मंत्री ने बीपीएल कार्डो को लेकर आई फिरोजपुर झिरका उप मंडल के गांव ढोंड कलां निवासी अनिल पुत्र हुसैन कहां की शिकायत पर अधिकारियों को आदेश दिए कि अधिकारी बीपीएल कार्ड संबंधी समस्या को दूर कर बीपीएल कार्ड धारकों को लाभ पहुंचाने का कार्य करें । सहकारिता मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को पुनहाना तहसील के गांव डुंगेजा निवासी कासिम पुत्र रहमान द्वारा दी गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आदेश दिए कि उसके बच्चों का सुकून में तुरंत प्रभाव से दाखिला किया जाए और संबंधित अध्यापक की लापरवाही के खिलाफ जांच की जाए । जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को सहकारिता मंत्री ने आदेश देते हुए कहा कि टपकन गांव के निवासियों की पानी की समस्या का तुरंत समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला में जो भी विकास कार्य हो वह नियमों के आधार पर और उचित समय में पूर्ण होने चाहिए। हरियाणा के सहकारिता मन्त्री डा बनवारी लाल वीरवार को जिला सचिवालय सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समीति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में सुनवाई के लिए कुल 14 परिवाद रखे गए। इनमें पांच मामले पिछली बैठक से लंबित थे तथा 9 नए मामले रखे गए। जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो भी विवाद रखे जाते है उन विवादों के समाधान की सही रिपोर्ट अधिकारी प्रस्तुत करें यदि किसी ने गलत रिपोर्ट पेश की तो उसके विरूद्घ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता भी इस बात का ध्यान रखें कि वे शिकायत में किसी गलत आदमी का नाम दर्ज न कराए, यदि शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट में गलत आदमी का नाम दर्ज कराया तो भविष्य में शिकायत कर्ता के विरुद्घ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की झुठी शिकायत न करें क्योकि इससे व्यक्ति को तो मानसिक परेशानी होती है, इसके साथ-साथ सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का भी समय नष्ट होता है। बाक्स : प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तावडू ब्लॉक के गांव माई नगला निवासी शहीद अजरुदीन के नाम पर उनके गांव में स्कूल का नामकरण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सैनिकों का बहुत सम्मान करती है और शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए समय-समय पर जन कल्याणकारी नीतियां बनाती रहती है । कार्यक्रम मंत्री ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा की जो भी अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पाया जाता है तो रिश्वत लेने वाले के साथ-साथ रिश्वत देने वाले के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर सोहना तावडू विधायक संजय सिंह , नूंह विधायक आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान, विधायक पुनहाना मोहम्मद इलियास, उपायुक्त शक्ति सिंह, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, नगराधीश जयप्रकाश, सीईओ गजेन्द्र सिंह, सिविल सर्जन डा. सुंदर यादव, उप-सिविल सर्जन डा. आशीष, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, जिला बागवानी अधिकारी डा. दीन मौहम्मद, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्य व जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
Comments