होडल, डोरीलाल गोला हलवाइयों की लगातार मिल रही शिकायत को देखते हुए गुरूवार को नापतोल विभाग के अधिकारियों ने शहर के दो दिगगज हलवाइयों की दुकान पर छापा मारकर कार्यवाही की है। विभागीय टीम ने दोन
ं हलवाइयों के खिलाफ मिठाई के रेट में डिब्बे की तुलाई करने की कार्यवाही की है। विभागीय टीम ने मौके पर ही दोनों हलावाईयों के चालान कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की है। विभागीय टीम ने दोनों हलवाईयों की दुकान से मिठाईयों के सैंपल भी लिए हैं। विभागीय टीम की इस छापामारी से शहर के अन्य हलवाईयों में हडकंप मच गया है। शहर के हलवाईयों द्वारा ग्राहकों को मिठाई के रेट में डिब्बे की तुलाई कर मोटा मुनाफा कमाने की शिकायत खादय आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को लगातार मिल रही थी। हलवाई ग्राहकों को मिठाई के साथ डिब्बे की तुलाई कर ग्राहकों को कम मिठाई देकर डिब्बे के कई गुणा रुपये बसूल रहे थे। ग्राहकों की लगातार मिल रही शिकायत को देखते हुए खादय आपूर्ति विभाग के डिएफएससी नरेंद्र सहरावत ने नापतोल विभाग के इस्पेक्टर महेंद्र ङ्क्षसह के नेतृत्व में टीम को होडल के लिए रवाना कर दिया। विभागीय टीम के अधिकारी महेंद्र ङ्क्षसह ने होडल जगजीवन राम चौक के निकट स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के यहां एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेज दिया। जैसे ही उक्त व्यक्ति ने मिठाई तुलवाई वैसे ही विभागीय टीम दुकान पर पहुंच गई। विभागीय टीम ने जब मिठाई की तुलाई की तो हलवाई ने मिठाई के रेट में ही डिब्बे की भी तुलाई की हुई थी। इसके अलावा मिठाई तोल में भी कम थी। विभागीय टीम ने यहां से काजू के पैकेट का भी सैंपल लिया जिसकी पैकिंग दुकानदार द्वारा की गई थी ना तो उसपर कोई छपाई व रेट लिखा हुआ था। विभागीय टीम ने यहां दुकानदार का चालान कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की। बीकानेर मिष्ठान भंडार की दुकान पर छापामारी करने के बाद विभागीय टीम पुरानी जीटी रोड स्थित लक्खी हलवाई की दुकान पर पहुंच गई। विभागीय टीम ने यहां भी मिठाई तुलवाई। विभागीय टीम ने यहां भी हलवाई द्वारा मिठाई के साथ डिब्बे की तुलाई करने की शिकायत को सही पाया। विभागीय टीम ने उक्त हलवाई द्वारा ग्राहकों को एक किलो की मिठाई के रेट में डिब्बा तोलने शिकायत को सही पाया। विभागीय टीम ने हलवाई की दुकान से बर्फी का सैंपल लिया है। विभागीय टीम ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए है। इस मामले में नापतोल विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र ङ्क्षसह का कहना है कि ग्राहकों की शिकायत पर दोनों हलवाईयों के यहां की गई उनके द्वारा झोलझाल करने की शिकायत को सही पाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों हलवाईयों के चालान कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
Comments