हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव मानपुर में पिछले काफी समय से संकट बना हुआ है। स्थिति यह बनी हुई है कि ग्रामीणों को टैंकरों द्वारा पानी मंगवाना पड रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि वे कई बार सम्बंधि
त विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। गांव के कुछ भाग में पाईप लाईन बिछाई गई है, जो काम नहीं करती तथा वॉटर सप्लाई की लाईन लीक होने के कारण नालियों का गंदा पानी लाईन में चला जाता है और जब भी वॉटर सप्लाई थोडी बहुत आती है तो नालियों का गंदा पानी वाटर सप्लाई से निकलकर आता है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ लोगों ने अवैध कनैक्शन भी किए गए हुए हैं, जिनके कारण पेयजल संकट बना हुआ है। लेकिन विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीणों ने मांग की है कि अवैध कनैक्शनों को हटवाया जाए तथा गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पडे।
Comments