मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश 05 मोटरसाईकिलों सहित 05 आरोपी काबू

Khoji NCR
2021-08-26 10:29:25

मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश 05 मोटरसाईकिलों सहित 05 आरोपी काबू जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मोटरसाईकिल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियो को किया गिरफ्तार। जिला कुरुक्षेत्र में वा

न चोरी करने के अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री हिमांशु गर्ग के आदेशानुसार जिला में एन्टी व्हीक्ल थैप्ट विंग का गठन किया गया था। एन्टी व्हीक्ल थैप्ट विंग ने अलग-अलग मामलों में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी वीरेंद्र उर्फ़ मोनी पुत्र रामपाल वासी बडैचपुर, कमल उर्फ़ अमन पुत्र पवन कुमार, प्रदीप पुत्र शीशपाल, सुनील कुमार शैली पुत्र प्रेम सिंह व अभिषेक पुत्र कुलदीप वासीयान जैनपुर जट्टान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री नरेन्द्र सिंह ने दी। जानकारी देते हुए श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 08 फरवरी 2021 को थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में याशीन मौहम्मद पुत्र नवाजुदीन वासी बडथल जिला करनाल ने बताया कि वह अपने निजी काम के लिए लाडवा आया था। वह जिन्दल पार्क की पार्किंग में अपनी मोटरसाईकिल खडी करके पार्क में चला गया। जब वह थोड़ी देर बाद बाहर आया तो उसकी मोटरसाईकिल नही मिली। अज्ञात चोर ने उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जाँच सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार को सौंपी गई। एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 29 मई 2021 को प्रशांत कौशिक पुत्र प्रेम चन्द वासी खैरी ने थाना बाबैन पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 26 मई 2021 को उसकी मोटरसाईकिल उसके घर पर ही खडी थी। जब सुबह उसने देखा तो उसको मोटरसाईकिल वहां पर नहीं थी जिसको रात के समय कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना बाबैन में मामला दर्ज करके जांच हवलदार देवेन्द्र सिंह को सौंपी गई। एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2021 को मोहित पुत्र सुरजपाल वासी खानपुर कोलियां ने थाना सदर थानेसर को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह एक्सीज बैंक चट्ठा कम्पलैक्स पीपली रोड में चपडासी है। दिनांक 30 जुलाई 2021 को वह अपनी मोटरसाईकिल न0 HR07V-3103 को बैंक के बाहर खडी करके अपनी डयूटी कर रहा था। शाम को जब वह वापिस आया तो उसने देखा कि उसकी मोटरसाईकिल वहां पर नहीं थी। जिसकी उसने आस-पास तलाश की लेकिन उसको मोटरसाईकिल नहीं मिली जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच हवलदार संदीप कुमार को सौंपी गई। एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 03 अगस्त 2021 को अरुण कुमार पुत्र बाबू राम वासी सैक्टर 5 कुरुक्षेत्र ने थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दिनांक 30 जुलाई 2021 को वह अपनी मोटरसाईकिल न. HR07T-4412 पर आन्नद हस्पताल में दवाई लेने लिए आया था। उसने उसकी मोटरसाईकिल को आन्नद हस्पताल के बाहर खडा कर दिया था। जब वह दवाई लेकर वापिस आया तो उसको वहां पर उसकी मोटरसाईकिल नहीं मिली जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार को सौंपी गई । एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 07 अगस्त 2021 को रणजीत कौर पत्नी गुरप्रीत सिहं वासी निवारसी जिला कुरुक्षेत्र ने थाना लाडवा को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी दुकान में मोटरसाईकिल न. HR07N-3847 खडी कर रखी थी। दिनांक 04 अगस्त 2021 की रात को उनकी मोटरसाईकिल को कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई। इन पांचों मामलों की जांच बाद में एन्टी व्हीक्ल थैप्ट विंग को सौंपी गई। दिनांक 25 अगस्त 2021 को एन्टी व्हीक्ल थैप्ट विंग के प्रभारी उप निरीक्षक जगपाल सिंह के मार्ग निर्देश में हवलदार प्रवीन कुमार, सिपाही संदीप, महेश व गाडी चालक हवलदार मनदीप सिंह की टीम ने मामलों में गहनता से जांच करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपी वीरेंद्र उर्फ़ मोनी पुत्र रामपाल वासी बडैचपुर, कमल उर्फ़ अमन पुत्र पवन कुमार, प्रदीप पुत्र शीशपाल, सुनील कुमार शैली पुत्र प्रेम सिंह व अभिषेक पुत्र कुलदीप वासीयान जैनपुर जट्टान को गिरफ्तार करके पूछताछ की । आरोपियों के कब्जे से जिला कुरुक्षेत्र में दर्ज पांच मामलों में चोरी की गई 05 मोटरसाईकिल बरामद कर ली। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से

Comments


Upcoming News