धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत गोकल गेट चौकी पुलिस ने वर्ष 2016 में बैंक में फर्जी चेक लगा कर साढ़े आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी
को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जोनपुर जिले के गाँव छंगापुर निवासी आनंद कुमार मिश्रा उर्फ पवन के रूप में हुई है। जांच कर्ता ने बताया कि कुणाल आटो फर्म का वर्ष 2016 में झज्जर चौक स्थित बैंक आफ बड़ोदा में खाता था। 21 मार्च 2016 की सुबह एक व्यक्ति बैंक आफ बड़ौदा में पहुंचा था तथा कुणाल आटो फर्म के खाते के एक चेक से साढ़े आठ लाख रुपये की आरटीजीएस मुंबई के कालबादेवी स्थित कारपोरेशन बैंक के खाते में कराई थी। कुणाल आटो फर्म के संचालक कुणाल के बैंक पहुंचने पर पता लगा कि जिस चेक से साढ़े आठ लाख रुपये की आरटीजीएस कराई गई थी वह चेक फर्जी था। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके धोखाधडी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पता लगा था कि जिस खाते में मुंबई में राशि मंगाई गई थी वह खाता विजय कुमार के नाम पर है। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत गोकल गेट चौकी पुलिस ने मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी आनंद कुमार मिश्रा उर्फ पवन पुत्र रमेश मिश्रा निवासी गाँव छंगापुर जिला जोनपुर यूपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
Comments