धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। थाना सदर रेवाड़ी व सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए घर में घुसकर हथियार के बल पर जबरदस्ती लड़की को उठाकर ले जाने की धमकी देने के मामले में एक और आरोपी
को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव दुलोठ निवासी मंजीत उर्फ ढाला के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता अशोक कुमार निवासी गांव रसुली रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसकी लड़की की शादी 15 मार्च को होनी तय हुई है। गत 28 फरवरी की सायं को अजय पुत्र नरेश निवासी मांढैयाखुर्द रेवाड़ी अपने साथीयों के साथ उसके घर में घुसकर उसकी लडकी को उठाकर ले जाने की धमकी देने लगा। काफी समय तक अजय उसकी लडकी की शादी अपने साथ करवाने के लिये कहता रहा। आखिर में वह उसके परिवार को खत्म करने की धमकी देकर वहाँ से चला गया। इसके बाद अगले दिन वह फिर दोबारा अपने साथियों के साथ जबरदस्ती उसके घर मे घुस गया व शिकायतकर्ता की लड़की को हथियार के बल पर ले जाने की कोशिश करने लगा। झगडे का शोर सुनकर आस-पास भीड इकट्ठा हो गई। भीड़ को देखकर उसके सभी साथी तो वहां से भाग गऐ लेकिन अशोक व उनके परिवार वालों ने अजय को काबू करके थाना सदर पुलिस को सुचना दी। तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी अजय कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी मांडियाखुर्द रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया था तथा उसके कब्जे से 5 जिन्दा कारतूस बरामद कर लिए थे। तब मामले में पुलिस अजय कुमार सहित तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में थाना सदर रेवाड़ी व सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त चौथे आरोपी मंजीत उर्फ ढाला पुत्र विजयपाल निवासी गाँव दुलोठ जिला महेन्द्रगढ़ को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments