धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने वर्ष 2018 में शहर के ब्रास मार्केट में स्थित एटीएम को तोड़कर नकदी चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वार
ट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नूंह जिले के गाँव सिकारपुर निवासी शोकत के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि रेवाड़ी शहर के ब्रास मार्केट में एसबीआई बैंक का एटीएम लगाया हुआ है तथा इस एटीएम की देखरेख का जिम्मा एजीएस कंपनी के पास था। दिनांक 05 नवम्बर 2018 की रात चोर एटीएम मशीन को तोड़कर एटीएम से करीब 3010500/- रुपये ( तीस लाख दस हजार पांच सो रूपए) की नकदी चोरी करके ले गए थे। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने कंपनी के अधिकारी नीरज कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में संलिप्त चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने मामले में संलिप्त पांचवे आरोपी शोकत पुत्र लूला उर्फ इलियास निवासी सिकारपुर जिला नूंह को मंगलवार को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।
Comments