3 वर्षीय बच्चे के लिए फरिश्ता बन कर आये राहुल

Khoji NCR
2021-08-26 09:20:33

हथीन/माथुर आपातकालीन परिस्थितियों में भी पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की ओर से रक्त और प्लेटलेट्स की सेवाए लगातार जारी है। क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने बताया कि खून की

कमी के चलते थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों, महिलाओं के डिलेवरी केस, सर्जरी जैसे केस भी प्रभावित होने लगे हैं। उन्होने बताया कि आपातकालीन परिस्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती 19 वर्षीय युवक और बघोला स्थित सत्य साई अस्पताल में भर्ती 3 वर्षीय बच्चे के दिल की सर्जरी के लिए फरिश्ता बन कर आये क्लब के रक्तमित्र राहुल मलिक और राहुल गोयल ने पलवल स्थित अपना ब्लड बैंक और लाईफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स दान किए। इसमें क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल, प्रमोद शर्मा, प्रिंश ढाका, देवेन्द्र, ने विशेष सहयोग किया। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। रक्तदान करने के लिए सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए । एक यूनिट रक्त से 3 लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है।और उनकी संस्था न केवल पलवल बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में भी आपातकालीन रक्तदान सेवाएं दे रही हैं । लाॅकडाउन के दौरान अगर किसी को रक्त की जरुरत पड़ेगी तो उनकी संस्था के सदस्य हर समय आपातकालीन रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे।

Comments


Upcoming News