खोजी/सुभाष कोहली कालका। बसंत विहार कालका स्थित शर्मा कालोनी में एक गली के बीचों बीच बिजली के पोल की स्पोर्ट में लगा लोहे का खूंटा व तार हादसों को न्योता दे रहा है। साथ ही गली में रहने वाले लोगो
ं को अपनी गाड़ियां निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल में हुई बारिश के बाद दिनांक 24-08-2021 को रात के समय धुंध पड़ने पर गाड़ी नंम्बर PB 12AG 1117 के चालक को गली के बीच लगा खूंटा व तार दिखाई न देने की वजह से उसकी कार लोहे के खूंटे से टकरा गई। जिसकी वजह से उसकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है, गनीमत यह रही कि कार चालक बाल-बाल बच गया। स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह, राज कुमार धीमान, अशोक कुमार बेदी, सुभाष चंद्र, सुनील, पवन, योगेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अश्वनी कुमार, चतर पाल सिंह, दीपक जिंदल आदि का कहना है कि बिजली के पोल की स्पोर्ट के लिए गली के बीच जो लोहे का खूंटा गाड़ा गया है व तार गुजर रही है, यह सरासर गलत है। स्थानीय निवासियों की बिजली विभाग कालका के एसडीओ व सम्बंधित जेई से अपील है कि जनहित में इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र ही गली के बीचों बीच गाड़ा गया लोहे का खूंटा व रास्ते से गुजर रही तार को तुरंत वहां से हटवाया जाए।
Comments