वाशिंगटन,। दुनियाभर में इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य बताया है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग लगातार मास्क पहनने के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में अमेरिका
ें कुछ वैज्ञानिकों ने शोध किया है कि मास्क पहनने से हम कोरोना वायरस से कितना बच सकते हैं। यूएनसी (UNC) स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के सहयोग से पत्रिका जेएएमए (JAMA) इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन का नेतृत्व किया। इस शोध में सामने आया है कि कुछ मास्क 79 फीसद ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रभावी होते हैं। यह मास्क नायलॉन के दो परतों से बने हैं, जो कोरोना वायरस से लड़ने किए बेहतर है। वहीं अन्य ऐसे मास्क हैं, जो कान को भी ढ़कते हैं वह 38.5 फीसद काम करते हैं। इन मास्क को सर्जिकल मास्क भी कहा जाता है।
Comments