वाशिंगटन,। अमेरिका ने दूसरे देशों के लिए गैर जरूरी यात्रा प्रतिबंधों (non-essential travel restrictions) की अवधि को 21 जनवरी तक बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस महामारी (coronavirus pandemic) के बढ़ते मामलों को देखते हुए होमलैंड सिक्
योरिटी सेक्रेटरी चाड वोल्फ (Chad Wolf) ने इस फैसले का ऐलान किया। कोविड-संक्रमण को फैलने से रोकने के क्रम में अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा अनावश्यक यात्रा प्रतिबंधों को 21 जनवरी तक बढ़ा दिया है। बता दें कि अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको तीनों देशों में कोविड-19 महामारी का प्रकोप काफी अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा,'हम मेक्सिको और कनाडा के साथ आवश्यक व्यापार और यात्राओं को जारी रख रहे हैं लेकिन देश की जनता को कोविड-़19 संक्रमण से बचाने के लिए उनकी यात्राओं को रोक रहे हैं।' सीमा पर लगी रोक पहली बार कोविड-19 संक्रमण फैलने के बाद 21 मार्च को लागू किए गए थे। इस बीच कनाडा और अमेरिका के बीच की सीमा पर लागू प्रतिबंधों को हर माह आगे बढ़ाया गया। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने कहा कि रोक लगाने का यह फैसला जनता की सुरक्षा के लिए लिया गया है। कनाडा में भी अमेरिका के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। यह रोक 21 दिसंबर को खत्म होने वाली थी लेकिन अब संक्रमण का हाल देखते हुए एक माह और इस रोक को बढ़ा दिया गया है। इसके बारे में मेक्सिको के विदेश मंत्रालय की ओर से भी पुष्टि की गई। यह रोक 21 जनवरी, 2021 की रात 11.59 बजे तक लागू किया गया है। इसमें केवल उन लोगों को छूट दी जाएगी जो सीमा पार से अपनी ड्यूटी करने, पढ़ाई या चिकित्सा कारणों से आते हैं।
Comments