होडल, डोरीलाल गोला जिला ब्राह्मण सभा द्वारा सामाजिक कुरूतियों को दूर करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला ब्राहमण सभा के अध्यक्ष पं. धर्मचन्द शर्मा उपस्
थित रहे जबकि अध्यक्षता पं. अमन भारद्वाज ने की तथा संचालन सभा के महासचिव प्रवक्ता विष्णु गौड़ ने किया। इस अवसर पर जिला ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिला अध्यक्ष लेखराज शर्मा, सभा के संरक्षक शंभू दयाल शर्मा, शैलेंद्र गौड़, मिश्री लाल शास्त्री, लेखराज सरपंच ताराका तथा राहुल दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि शादी, लगन-सगाई, कुआं पूजन एवं अन्य सभी मांगलिक कार्यक्रम दिन में आयोजित करना, डी.जे. पर पूर्णतया पाबंदी, गोद रस्म में लडक़ी की गोद में एक डिब्बा मिठाई एवं अधिकतम एक सौ एक रुपए का शगुन, किसी भी प्रकार के शगुन के लिए अधिकतम राशि एक सौ एक रुपए, बारातियों की अधिकतम संख्या 100 एवं कन्या पक्ष की ओर से लगन-सगाई पर 50 अतिथियों की अनुमति, लडक़ी की गोद भराई रस्म में वर पक्ष की ओर से केवल पांच व्यक्तियों की अनुमति जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों शामिल हैं, दहेज, छोचक एवं अन्य किसी शगुन के सामान की सूची न पढऩा, बरात में वर पक्ष की ओर से केवल एक बैंड-बाजे की व्यवस्था, अंतिम संस्कार के समय चादर अथवा धोती की जगह हवन-सामग्री अथवा घी आदि ले जाना, रस्म पगड़ी में केवल सफेद पगड़ी का प्रयोग तथा पगड़ी की लंबाई अधिकतम 7 गज, यदि माता की मृत्यु हुई है तथा पिता जीवित हैं तो ऐसी स्थिति में पगड़ी रस्म का आयोजन न करना आदि शामिल हैं। इस अवसर पर निरंजन लाल शर्मा, डॉ प्रद्युम्न व्यास, शिवदत्त वशिष्ठ, देवी प्रसाद शर्मा, बद्री प्रसाद शास्त्री, ओम प्रकाश स्वामी, टेकचंद शर्मा, सुरेश शास्त्री, बिजेंद्र वशिष्ठ, शिवदत्त वशिष्ठ, मधुसूदन भारद्वाज, सुशील वशिष्ठ, यशवीर शर्मा, फतेह राम शर्मा, मोहन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments