नूंह , 25 अगस्त : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि गन्ना पर प्रौद्योगिकी मिशन स्कीम के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में गन्ने की नोटिफाइड सिफारिश की गई किस्मो को इंटरक्र
ॉपिंग के साथ चौड़ी पंक्ति को बढ़ावा देना, खेती की विस्तृत पंक्ति रिक्ति विधि को बढ़ावा देना, सिंगल बड प्लांटेशन, ट्रैश मल्चिंग, रिंग पिट प्लांटेशन की विधि, बीज नर्सरी और बीज उपचार विधियो से गन्ने की बिजाई करते समय प्रदर्शन प्लाट लगाने हेतू सहायक गन्ना विकास अधिकारीन ने कहा कि नूंह क्षेत्र के किसानो को अनुदान एवं सहायता राशि दी जानी है। इन विधियो से गन्ने की बिजाई के प्रदर्शन प्लाट लगाने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाईट www.agriharyana.gov.in में कृषि योजना शासन लिंक पर अपना आवेदन 30 अक्टूबर 2021 तक कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश वैवसाईट www.agriharyana.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने सभी गन्ना उत्पादक किसानों से आह्वïान किया है कि वे कृषि विभाग हरियाणा द्वारा चलाई जा रही स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
Comments