नपा में फैली कमीशन खोरी को जड़ से समाप्त किया जाएगा।

Khoji NCR
2021-08-25 11:43:19

विकास कार्यों के लिए और उनकी गुणवत्ता के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी बिरादरी के 21 लोगों की एक कमेटी गठित कर विकास कार्यों को बल दिया जाएगा। फिरोजपुर झिरका , (पुष्पेंद्र शर्मा ) फिरोजपु

झिरका नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए शिव मंदिर प्रधान अनिल कुमार गोयल ने ताल ठोकते हुए कहा कि भाजपा की टिकट पर वह फिरोजपुर झिरका से नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव लड़ेंगे और नगर पालिका में चल रहे कमीशन खोरी के जाल को जड़ से समाप्त किया जाएगा । चेयरमैन पद के संभावित उम्मीदवार शिव मंदिर प्रधान अनिल कुमार गोयल से बातचीत के मुख्य अंश। सवालः फिरोजपुर झिरका नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर अपने भाजपा के टिकट पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनाव लड़ने का मन बनाया है ऐसा क्यों। उत्तर: अनिल गोयल ने बताया कि पहली बार फिरोजपुर झिरका में सीधे नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव जनता करेगी और वह जनता से केवल यह अपील करेंगे कि 35 सालों में शहर में क्या विकास हुआ। अगर 35 सालों के दौरान अगर शहर में कोई विशेष विकास का कार्य हुआ हुआ हो, तो वह मुझे वोट मत देना अगर विकास नहीं हुआ और विकास कराना चाहते हैं और नगर पालिका में फैल रहे कमीशन खोरी के मकड़जाल को समाप्त करना चाहते हैं। तो वह अपने भाई और अपने बेटे अनिल गोयल को इस बार मतदान कर सीधे नगर पालिका चेयरमैन की कुर्सी पर बैठा दें। विकास किस चिड़िया को कहते हैं। वे जनता को 6 महीना में दिखा देंगे। भाजपा की टिकट को लेकर उनके मन में कोई संशय नहीं है ।उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को ही वोट दी है और सपोर्ट की है छोटे चुनावों से लेकर बड़े चुनाव में सभी आला अधिकारियों पार्टी के पदाधिकारियों को इस बारे में जानकारी है। समय आने पर वह अपने लिए टिकट मांगेंगे और उन्हें उम्मीद है कि टिकट उन्हें जरूर मिलेगी। ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने कपड़ों की तरह पार्टियों को बदला है। अब वह भाजपा के टिकट को लेकर अपनी दौड़-धूप करते नजर आ रहे हैं। सवालः आप बार-बार आरोप लगा रहे हैं कि शहर कि नपा में लगभग 35 वर्षों से अपना दबदबा कायम रखने वाले चेयरमैन या उनके समर्थक शहर में सही मायने में विकास नहीं करा पाए आप चेयरमैन बनते हैं तो आप किस तरह का विकास शहर में कराओगे। उत्तर: लगभग 35 वर्षों से शहर नगरपालिका में कार्यरत चेयरमैन और उनके समर्थक साथियों द्वारा शहर की सड़कों को तोड़ा गया और बनाया गया कभी सीवर लाइन के नाम पर तो कभी पानी लाइन बिछाने के नाम पर, इसके अलावा शहर में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ। शहर की जनता ने अगर उन्हें मौका दिया तो वह शहर में विकास कार्यों की ऐसी झड़ी लगाएंगे कि सदियों तक शहर के विकास कार्य को याद किया जाएगा। शहर के विकास कार्यों को लेकर शहर के सभी बिरादरी के 21 लोगों की एक कमेटी गठित की जाएगी । नगर पालिका में प्रस्ताव पारित होने के बाद उन्हीं लोगों की सलाह मशवरा से किस कंपनी का माल लेना है, कहां से माल परचेज करना है, क्या क्वालिटी होगी सारी जिम्मेवारी 21 लोगों की कमेटी की होगी। सवालः आप लगभग 15 वर्षों से शिव मंदिर विकास समिति के प्रधान रहे हैं आपने मंदिर विकास समिति में क्या-क्या विकास कार्य किए क्या ऐसे ही विकास शहर में नजर आएंगे। उत्तर: अनिल गोयल ने कहा कि जब से वह शिव मंदिर के प्रधान बने हैं । तब से उन्होंने सुबह और शाम शिव मंदिर पर आकर मंदिर में कराए जा रहे विकास कार्यों को बारीकी से देखा है और एक एक कार्य की गुणवत्ता और भविष्य को देखते हुए विकास कार्यों को बल दिया गया है । जिसके चलते भविष्य में शिव मंदिर एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा । लाखों की संख्या में शिव मंदिर परिसर में शिव भक्त दर्शन के लिए हर वर्ष आते हैं। मंदिर परिसर में धर्मशाला से लेकर रहने , खाने , पीने के जल , कमरों , बिजली इत्यादि की सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाया गया है । इसी प्रकार शहर में भी सभी लोगों की राय लेकर विकास कार्यों को बल दिया जाएगा। सवालः शहर में लगभग 3 करोड रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट लगी हुई है आप इन लाइटों के बारे में क्या कहना चाहोगे। उत्तर: अनिल गोयल का कहना है कि शहर में लगभग 3 करोड रुपए की लागत से लगाई गई स्ट्रीट बेहद ही खराब क्वालिटी की है । पूर्व प्रधान जयसिंह द्वारा लगातार शहर में स्थित लाइटों की खरीदारी में धांधली बाजी की को लेकर लगातार शिकायत बाजी की गई। आज शहर में स्ट्रीट लाइट ना के बराबर जलती है । जिससे स्ट्रीट लाइटों की खरीद में हुई धांधली बाजी उजागर हो गई है। गारंटी की लाइट होने के बावजूद भी नगरपालिका में तैनात अधिकारियों की भी मिलीभगत के चलते लाइटों को नहीं बदला जा रहा है। जिससे शहर की जनता के लगभग 3 करोड रुपए पानी में बह गए। अनिल गोयल का कहना है कि उनकी नगर पालिका में सरकार आने पर 3 करोड रुपए की लागत से खरीदी गई, स्ट्रीट लाइटों की जांच को तेज किया जाएगा। सवालः शहर में विकास कार्यों को लेकर क्या प्राथमिकता होगी। उत्तर: शहर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर कमेटी और शहर के लोगों की राय मांगी जाएगी। महीने में एक आम बैठक बुलाई जाएगी। जिससे लोगों की जरूरतों और शहर की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जा सके और उनके निदान मौके पर कराया जा सके। इसके अलावा विकास कार्यों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा ।शहर में सीसीटीवी कैमरा ,स्ट्रीट लाइट, पानी निकासी, पेयजल, सीवर लाइन इत्यादि का समुचित व्यवस्था कराने के बाद ओपन जिम की व्यवस्था भी कराई जाएगी। बुजुर्ग और महिलाओं के लिए वार्षिक सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा । शहर में चल रहे वृद्ध आश्रम को विकसित किया जाएगा । इसके अलावा शहर में हर गली मोहल्ले में जो चौपाल बनाई हुई है। उन चौपालों पर महीने में एक कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। फोटो शिव मंदिर प्रधान अनिल कुमार गोयल।

Comments


Upcoming News